Gurugram Rain: गुरुग्राम के इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास फुटपाथ पर खुली पड़ी तारों में बारिश की वजह से करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर आंधी-बारिश की वजह से गाजियाबाद में होर्डिंग गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई.
Trending Photos
Delhi-NCR Rain: राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम बारिश का कहर देखने को मिला. अचानक हुई तेज बारिश की वजह से दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम गाजियाबाद सहित दिल्ली से सटे कई इलाकों में जलभराव हो गया. सड़कों में पानी भरने की वजह से लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा. गुरुग्राम में करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं गाजियाबाद में होर्डिंग बोर्ड गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत
गुरुग्राम में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों लोग गुरुग्राम के इफको चौक मेट्रो स्टेशन से वापस अपने घर लौट रहे थे. फुटपाथ के किनारे स्ट्रीट लाइट की खुली पड़ी तारें इस हादसे का कारण बनी. तार खुली होने की वजह से बारिश के बाद सड़क के किनारे भरे पानी में करंट आ गया, वहां से गुजर रहे तीनों लोग करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Delhi Rains: 'सैलाब' अभी थमा नहीं है, आज भी होगी भारी बारिश, इस तरफ से बिलकुल भी न जाएं
मरने वालों की पहचान दिवेश, जयपाल और वीजा उजमा के नाम से हुई है. परिजनों का आरोप है कि जिस तरह से सड़क के किनारे खुली तारें पड़ी हुई थीं, उससे बिजली विभाग की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है. बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी से बचने के लिए ही इन तीनों व्यक्तियों ने फुटपाथ का सहारा लिया था, लेकिन उनको यह नहीं पता था कि जिस फुटपाथ पर वो चल रहे हैं वहां मौत उनका इंतजार क रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बिजली विभाग ने समय पर उन तारों की उचित व्यवस्था की होती तो शायद उन तीन लोगों की जान बच सकती थी.
गाजियाबाद में होर्डिंग की चपेट में आया व्यक्ति
गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके में कल शाम तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मालीवाडा चौक के पास लगा होर्डिंग बोर्ड गिर गया. इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है, जो नजदीकी पक्का तालाब का रहने वाला था. होर्डिंग की चपेट में आने के बाद मुकेश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
Input- Devender Bhardwaj, Mukesh