Fire News: राष्ट्रीय राजधानी में पालम के पास कैलाशपुरी एक्सटेंशन इलाके में एक रासायनिक गोदाम में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई, एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने बताया
Trending Photos
Delhi Fire News: साउथ वेस्ट जिले के सागरपुर कैलाशपुरी कॉलोनी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई. अचानक देर रात को इस फैक्ट्री में आग लग गई. आग इतनी इतनी भयानक थी कि इसकी लपटे दूर से ही दिखाई दे रही थी, जिस कारण आग बराबर वाली बिल्डिंग में भी फैल गई.
केमिलकल के वजह से फैल गई आग
इस फैक्ट्री में दो फ्लोर पर केमिकल रखा हुआ था. इस वजह फैक्टी में काफी तेजी से ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद आग बराबर वाली बिल्डिंग में भी फैल गई. एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में पालम के पास कैलाशपुरी एक्सटेंशन इलाके में एक रासायनिक गोदाम में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एके मलिक ने बताया कि सूचना मिलने पर 23 से 24 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझा दी गई, जबकि कूलिंग का काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें: राज्य सरकार पार्टी के संकल्प पत्र में तय किए गए कामों को पूरा करेगी- कृष्ण बेदी
24 गाड़िया दमकल की थी मौजूद
मलिक ने हादसे का ब्यौरा साझा करते हुए कहा कि हमें कल रात करीब 11:10 बजे आग लगने की सूचना मिली. 23-24 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग बुझा दी गई है, कूलिंग का काम चल रहा है. उसके बाद, हम यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाएंगे कि कोई हताहत न हो. अभी तक किसी की जान नहीं गई है.
Input: Sharad Bhardwaj