Delhi Crime: दिवाली पर पैर छुए और कहा चाचा नमस्ते, फिर मारी गोली, चाचा-भतीजे की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2496387

Delhi Crime: दिवाली पर पैर छुए और कहा चाचा नमस्ते, फिर मारी गोली, चाचा-भतीजे की मौत

Delhi Murder News: पुलिस ने कहा कि दिवाली पर आए और कहा चाचा नमस्ते और गोल मार दी. उन्होंने कहा कि हमलावर ने पहले चाचा आकाश के पैर छुए और फिर कहा कि यह वही है और गोली मार दी. 

Delhi Crime: दिवाली पर पैर छुए और कहा चाचा नमस्ते, फिर मारी गोली, चाचा-भतीजे की मौत

Delhi Crime News: दिवाली की रात को जहां पूरी दिल्ली त्योहार में मना रहा थी और खुशियां बांट रही थी. वहीं एक परिवार में खुशियां कुछ पल में ही मानत में बदल गई. जहां देर रात एक ही परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्कूटी पर आए दो बदशाम ने 40 साल के शख्स और उसके भतीजे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. जबकि इस वारदात में उसका बेटा भी घायल हो गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार थाना क्षेत्र के बिहारी कॉलोनी में गली नंबर एक में करीब 5 राउंड गोलियां चली. रात करीब 8:30 बजे हमलावरों ने घर के बाहर पर पटाखें जला रहे परिवार तीन लोगों ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें चाचा-भतीजे और बेटे को गोली लग गई. हमले में चाचा और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोगों में से मृतक की पहचान आकाश (40 वर्ष) और भतीजे ऋषभ (17 वर्ष) है, वहीं कृष शर्मा (10) घायल हो गए. 

ये भी पढ़ें: Noida Crime News: नोएडा पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, मुठभेड़ में 5 बदमाश गिरफ्तार
 
पुलिस ने कहा कि दिवाली पर आए और कहा चाचा नमस्ते और गोल मार दी. उन्होंने कहा कि हमलावर ने पहले चाचा आकाश के पैर छुए और फिर कहा कि यह वही है और गोली मार दी. परिवार और चश्मदीदों के मुताबिक स्कूटी पर 2 लोग सवार होकर आए और पहले मृतक के पैर छुए और फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे.

मृतक की मां के मुताबिक हमलावर को पहचानते हैं और जमीन को लेकर इनके बीच कई सालों से विवाद चल रहा है. मृतक के बेटे यश ने बताया कि 2 लोग स्कूटी पर सवार थे और घर के पास उतरते ही पापा के पैर छुए और फिर एक शख्स दूसरे से बोला कि 'मार गोली' और हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. घर के अंदर और बाहर खून ही खून के धब्बे देखे गए. मौके पर क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम मौजूद है और मौका-ए-वारदात से सबूत इकट्ठे किए जा रहें हैं. 

Input: Anuj Tomar