Delhi Crime: सिरफिरे आशिक ने शादी से इनकार करने पर लड़की के घर में लगाई आग, मारपीट भी की
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1902765

Delhi Crime: सिरफिरे आशिक ने शादी से इनकार करने पर लड़की के घर में लगाई आग, मारपीट भी की

Delhi Crime: शाहबाद डेरी इलाके में नाबालिग से शादी करने के लिए युवक ने लड़की के घर में घुसकर तोड़फोड़ और उसके पिता के साथ मारपीट की. यही नहीं सनकी युवक ने घर में आग लगाने का भी प्रयास किया.

Delhi Crime: सिरफिरे आशिक ने शादी से इनकार करने पर लड़की के घर में लगाई आग, मारपीट भी की

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है, आए दिन वो लूट, हत्या और रेप जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में शाहबाद डेरी इलाके से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां नाबालिग से शादी करने के लिए युवक ने लड़की के घर में घुसकर तोड़फोड़ और उसके पिता के साथ मारपीट की. यही नहीं सनकी युवक ने घर में आग लगाने का भी प्रयास किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. 

क्या है पूरा मामला
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक युवक नाबालिग लड़की से शादी करना चाहता थी, जिसके लिए वो जबरन लड़की के घर में घुस गया. इस दौरान उसने घर में तोड़फोड़ की. घर में मौजूद लड़की के पिता ने जब उसे ये सब करने से रोका तो उसने लड़की के पिता के साथ भी मारपीट की. आरोपी यहीं नहीं रुका उसने नाबालिग को जान से मारने की धमकी देते हुए घर में आग भी लगा दी. आग की वजह से बिस्तर सहित कुछ सामान जल गया. गनीमत रही कि आग से कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. 

सदमे में लड़की
नाबालिग लड़की की उम्र 15 साल है और वो कक्षा 11वीं की छात्रा है, आरोपी द्वारा जबरन घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की घटना से वो काफी ज्यादा डर गई है, जिसे समझाने का प्रयास किया जा रहा है. पीड़ित लड़की का कहना है कि आरोपी गली में सट्टेबाजी का काम करता है और आए दिन गली में रहने वाले लोगों को परेशान करता है. 

ये भी पढ़ें- Palwal Murder News: चुनावी रंजिश के चलते शख्स को उतारा मौत के घाट, पंचायत चुनाव में हुआ था झगड़ा

फरार हुआ आरोपी
पीड़ित द्वारा घटना की शिकायत शाहबाद डेरी थाने में दर्ज करा दी गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब ऐसी कोई घटना सामने आई हो, इससे पहले भी शाहबाद डेयरी इलाके में सिरफिरे आशिक द्वारा लड़की की बेरहमी से हत्या सहित कई मामले सामने आ चुके हैं.  

Input- Neeraj Sharma