Delhi Murder: 11 नवंबर को दिल्ली आई महिला ने 11वें दिन बेटी को उतारा मौत के घाट, आखिर मासूम का गुनाह क्या था?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2527895

Delhi Murder: 11 नवंबर को दिल्ली आई महिला ने 11वें दिन बेटी को उतारा मौत के घाट, आखिर मासूम का गुनाह क्या था?

Delhi News Hindi: ये कलयुग है, जहां कभी-कभी मां और ममता जैसे शब्द किताबी से लगने लगते हैं. एक ऐसा ही मामला दिल्ली के अशोक विहार थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां झूठ की बुनियाद पर प्रेमी संग शादी करने के लिए के लिए एक महिला ने बेटी की हत्या कर दी.

 

मां ने चुनरी से गला दबाकर की 5 साल की बेटी की हत्या

Delhi News: उत्तरी पश्चिमी जिले के अशोक विहार थाना इलाके में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. हिमाचल प्रदेश में रह रही पांच साल की बच्ची से उसी के रिश्तेदार ने रेप किया. इसके बाद मासूम अपनी मां के साथ दिल्ली आ गई, लेकिन यहां आकर मां ने अपनी ममता का गला घोंट दिया और बच्ची को अपनी जिंदगी से हाथ धो दिया. दिल्ली आने के बाद ऐसा क्या हो गया था, जिसकी वजह से महिला ने अपनी बेटी को मौत की नींद सुला दिया, जिसे उसने कभी अपनी कोख से पैदा किया था. जब आरोपी मां से पूछताछ में इस बात से पर्दा उठा तो पुलिस भी हैरान रह गई. 

21 नवंबर (गुरुवार) की शाम 5 साल की बच्ची को बेसुध हालत में अशोक विहार के दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने पाया कि बच्ची के गले पर निशान बने हुए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी मां मीना शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. सख्ती से पूछताछ करने पर मीना ने बताया कि उसने ही गला दबाकर बेटी की हत्या की है. 

डेढ़ साल पहले हुई थी राहुल से दोस्ती 
हिमाचल की रहने वाली मीना शर्मा ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती दिल्ली के अशोक विहार में रहने वाले राहुल से हुई थी. करीब डेढ़ साल से दोनों एक दूसरे को जानते हैं. मीना का पति उसे छोड़कर चला गया था. 

11 नवंबर हिमाचल से आई थी महिला 
11 नवंबर को मीना 5 साल की बच्ची के साथ वजीरपुर गांव की मुर्गा मार्केट के पास अपने प्रेमी के घर आ गई. यहां आकर उसने प्रेमी राहुल से शादी करने की बात कही. जब राहुल के परिजन ने बच्ची के बारे में पूछा तो मीना ने कहा- बहन की मौत हो चुकी है और उसकी बच्ची को गोद लिया है. पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि राहुल के परिजन बच्ची को साथ नहीं रखना चाहते थे. ऐसे में प्रेमी से शादी करने के लिए मीना ने ही चुनरी से गला दबाकर बच्ची की सांसें छीन लीं. आरोपी महिला ने बताया कि हिमाचल में एक रिश्तेदार ने बेटी से रेप भी किया था. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया था. हिमाचल में बच्ची के साथ यौन शोषण की बात सच है या नहीं, इस बात की भी जांच की जा रही है.

इनपुट:  नीरज शर्मा