Delhi Crime: इंस्टाग्राम पर न्यूड फोटोज भेजकर लोगों को करता था ब्लैकमेल, जानें कैसे हुआ गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1723161

Delhi Crime: इंस्टाग्राम पर न्यूड फोटोज भेजकर लोगों को करता था ब्लैकमेल, जानें कैसे हुआ गिरफ्तार

Nude Photos Blackmail:  दिल्ली पुलिस की साउथ डिस्ट्रिक के साइबर थाना की टीम ने साइबर चीटिंग के एक मामले का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मोहम्मद अमन के रूप में हुई है. 

Delhi Crime: इंस्टाग्राम पर न्यूड फोटोज भेजकर लोगों को करता था ब्लैकमेल, जानें कैसे हुआ गिरफ्तार

Nude Photos Blackmail: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल शाखा ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि वो लड़कियों के नाम से फेक आईडी बनाकर लोगों को अपना शिकार बनाता था और ठगी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी शख्स लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे चैटिंग करता था और न्यूड फोटोज भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. इस मामले में दिल्ली साइबर सेल की साउथ साइबर थाना ने आरोपी को शाहीनबाग इलाके से गिरफ्तार किया है.  

शाहीनबाग के शख्स ने की ठगी
दिल्ली पुलिस की साउथ डिस्ट्रिक के साइबर थाना की टीम ने साइबर चीटिंग के एक मामले का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मोहम्मद अमन के रूप में हुई है. वह शाहीनबाग दिल्ली में रहता था और मूलतः वेस्ट चंपारण बिहार का रहने वाला है. आरोपी के पास से मोबाइल, लैपटॉप, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड आदि बरामद किए गए हैं. इस मामले में डीसीपी चंदन चौधरी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 1 जून को साइबर थाना में एक शिकायत मिली थी, जिसमें डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की के संपर्क में आया फिर दोनों की चैटिंग होने लगी, कुछ समय बाद उस लड़की ने एक न्यूड फोटो भेज दिया और फिर उसी फोटो के आधार पर उसको ब्लैकमेल करने लगी और पैसे मांगने लगी. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह डर से लगातार पैसे भेजता रहा, लेकिन लड़की की डिमांड बढ़ती जा रही थी. तब जाकर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ेंः Faridabad News: भाई ने बहन के ब्रश से साफ किए दांत, लड़की ने I Love You लिखकर लगा ली फांसी

बैंक अकाउंट ने दिया सुराग
शिकायत मिलने के बाद एसीपी ऑपरेशन राजेश कुमार की देखरेख में छानबीन शुरू की गई. टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से पुलिस टीम ने जिस बैंक आकाउंट में पैसे मंगवाए गए थे उसकी जानकारी इकट्ठी कर ली. इसके साथ ही पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर के मदद से भी जानकारी जुटानी शुरू कर दी. जांच में पुलिस को पता चला कि जिस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं वो मोहम्मद अमन नाम के पर है. इसके बाद पुलिस ने आईपी एड्रेस और सीडीआर की जांच के बाद आरोपी के बारे में पता लगाया और उसे शाहीनबाग से गिरप्तार कर लिया. 

35 लाख रुपये की ठगी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताय कि उसने इंस्टाग्राम पर एक फेक आईडी बनाई और लड़की की डीपी लगाकर वो लगाकर पुरुषों को चैटिंग के लिए रिक्वेस्ट भेजने लगा. इसी कड़ी में उसने डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले शख्स से संपर्क किया और चैटिंग करने लगा. इसके बाद एक दिन न्यूड फोटो भेजकर उसने पैसे की डिमांड की. पैसे ना देने के स्थिति में उसने धमकी दी कि वो शख्स के जानकारों को न्यूड फोटो भेज देगा. पूछताछ में उसने आगे बताया कि इसी तरह से वो और भी लोगों को चीट कर चुका है और अभी तक उसने 35 लाख रुपए की ठगी की है. 

इनपुट- मुकेश सिंह

Trending news