Delhi: छोटी सी बात पर डांटने का छात्र ने लिया बदला, टीचर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1536024

Delhi: छोटी सी बात पर डांटने का छात्र ने लिया बदला, टीचर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

दिल्ली मे फिर टीचर पर जानलेवा हमला हुआ है. वेस्ट दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके के सी ब्लॉक के शहीद कैप्टन अमित वर्मा गोरमेंट सर्वोदय विद्यालय में ही फिजिकल एजुकेशन टीचर (PET) भूदेव कुमार पर तीन छात्रों ने चाकू मारकर घायल कर दिया.

Delhi: छोटी सी बात पर डांटने का छात्र ने लिया बदला, टीचर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

शरद भारद्वाज/ नई दिल्ली: दिल्ली मे फिर टीचर पर जानलेवा हमला हुआ है. वेस्ट दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके के सी ब्लॉक के शहीद कैप्टन अमित वर्मा गोरमेंट सर्वोदय विद्यालय में ही फिजिकल एजुकेशन टीचर (PET) भूदेव कुमार पर तीन छात्रों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. 

बता दें कि पीटी टीचर भूदेव कुमार ने 12वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र को स्कूल में 15 दिन पहले स्कूल की ड्रेस न पहनकर आने पर डांट मार दी थी. इसी डांट का बदला लेने के छात्र ने अपनी ही गुरु पर चाकू मार कर पूरा किया. फिलहाल आरोपी छात्र को पकड़ लिया है और इंद्रपुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुट गई है.  स्कूल से ही आरोपियों के पास से दो चाकू भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: Sirsa: सैर पर निकली बुजुर्ग महिला से 3 लाख के जेवर लूटे, छीना-झपटी में कटा कान

ये भी पढ़ें: AIIMS के पास Swati Maliwal से छेड़छाड़, शीशे में हाथ दबाकर चालक ने दौड़ाई कार

 

इसको लेकर दिल्ली लोकतंत्र अध्यापक एसोसिएशन में भारी रोष है. बता दें कि लोकतंत्र अध्यापक एसोसिएशन दिल्ली सदस्यों ने कहा दिल्ली में टीचरों पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे हैं. भूदेव कुमार ने अपने शिष्य को ड्रेस को लेकर डांट मारी थी और 12वीं में पढ़ने वाले छात्र ने अपने दो स्कूल के छात्रों को साथ लेकर प्रैक्टिकल के दौरान अपने ही टीचर पर चाकू मार दिया, जिससे कि अब टीचरों को बहुत डर लगता है.

मामले की सूचना मिलने के बाद स्कूल में दिल्ली पुलिस क्राइम टीम मौके पहुंचकर जांच मे जुटी. पुलिस ने स्कूल में छात्र से दो चाकू बरामद किये है. टीचर और छात्रों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया है. दिल्ली पुलिस तीनों आरोपी छात्र नाबालिक बताये जा रहे हैं इंद्रपुरी स्कूल में हमले को लेकर दिल्ली के टीचरों डर का माहौल बन गया है. दिल्ली सरकार से टीचर सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.