Delhi Crime: दिल्ली के एक आश्रम में 50 साल की साध्वी से 80 साल के गुरु ने किया रेप, केस दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2568734

Delhi Crime: दिल्ली के एक आश्रम में 50 साल की साध्वी से 80 साल के गुरु ने किया रेप, केस दर्ज

Delhi Rape News: म का आरोप है कि गुरु की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर उसे अपने कमरे में बुलाया गया. साध्वी ने पिछले 20 वर्षों से मंदिर की सेवा की है और इस दौरान उसने अपने पति और 25 वर्षीय बेटे से दूरी बना ली. वह गुरु की भक्ति में इस कदर लीन हो गईं कि उन्हें ट्रस्ट का अध्यक्ष भी बनाया गया.   

Delhi Crime: दिल्ली के एक आश्रम में 50 साल की साध्वी से 80 साल के गुरु ने किया रेप, केस दर्ज

Delhi Crime News: दिल्ली के आश्रम में हुई एक घटना ने चर्चित वेब सीरीज आश्रम की याद दिला दी है. नॉर्थ-दिल्ली में एक 50 वर्षीय साध्वी ने अपने 80 वर्षीय गुरु पर रेप का केस दर्ज कराया है. महिला का कहना है कि उसने अपने परिवार को छोड़कर गुरु की सेवा में खुद को समर्पित कर दिया था.   

महिला का आरोप है कि गुरु की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर उसे अपने कमरे में बुलाया गया. साध्वी ने पिछले 20 वर्षों से मंदिर की सेवा की है और इस दौरान उसने अपने पति और 25 वर्षीय बेटे से दूरी बना ली. वह गुरु की भक्ति में इस कदर लीन हो गईं कि उन्हें ट्रस्ट का अध्यक्ष भी बनाया गया.   

महिला ने एफआईआर में उल्लेख किया है कि यह घटना अप्रैल के 14-15 तारीख के आस-पास हुई. उस रात, जब महिला सोने जा रही थी तो गुरु ने उसे अपने कमरे में रुकने का सुझाव दिया. महिला ने सोचा कि यह ठीक रहेगा और वह वहीं बिस्तर बिछाकर सो गई. रात को अचानक कुछ गिरने की आवाज सुनकर महिला ने देखा कि गुरु उसके पास लेटे हुए थे. जब उसने डर के मारे पूछा कि क्या वह गिर गए हैं तो गुरु ने कहा कि नहीं, वह उसके पास आए हैं. इसके बाद, महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया. जब उसने भागने की कोशिश की तो उसने पाया कि कमरे का दरवाजा बंद था.  

ये भी पढ़ें: Haryana Crime: बच्ची पर चढ़ी स्कूल बस विवाद में शिकायत करने आए युवक की स्कूल में छुरा घोंपकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

महिला ने शोर मचाया, लेकिन गुरु ने उसके सिरहाने से धारदार हथियार निकालकर उसकी गर्दन पर रख दिया. इसके बाद उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया. सुबह जब दरवाजा खुला तो महिला कमरे से बाहर भाग गई.  

फिलहाल, इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और छानबीन जारी है. महिला ने गुरु की हरकतों से हैरान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि गुरु की गतिविधियों से लोगों का विश्वास उठ रहा है. महिला ने गुरु से फोन पर बातचीत की, जिसे रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस को सबूत के रूप में सौंपा. 15 दिन बाद जब महिला गुरु के पास गई तो उन्होंने साधू बनने का ऑफर दिया, जिसे महिला ने ठुकरा दिया. इसके बाद, गुरु ने महिला को उनके रिश्तेदारों से बाहर निकाल दिया. महिला ने ट्रस्ट के लोगों को अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद 13 दिसंबर को पुलिस में मामला दर्ज किया गया. 

Trending news