Delhi: टीचर के जन्मदिन पर स्प्रे छिड़कने के बाद 22 छात्राएं सफदरगंज अस्पताल में भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1679350

Delhi: टीचर के जन्मदिन पर स्प्रे छिड़कने के बाद 22 छात्राएं सफदरगंज अस्पताल में भर्ती

Delhi News: छतरपुर के सरकारी स्कूल में टीचर के जन्मदिन मनाने के दौरान बच्ची ने हवा में स्प्रे किया. जिससे 22 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से उन्हें सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Delhi: टीचर के जन्मदिन पर स्प्रे छिड़कने के बाद 22 छात्राएं सफदरगंज अस्पताल में भर्ती

Delhi News: छतरपुर के सरकारी गर्ल्स स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब कुछ स्कूल की बच्चियां अन कॉन्शियस होने लगी, वहीं कुछ उल्टी करने लगी. एक के बाद एक कई लड़कियों को ये शिकायत होने लगी. स्कूल प्रशासन ने बच्चियों की ऐसी हालत देखकर तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और उन्हें सफदरगंज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने तुरंत उन बच्चियों का इलाज शुरू कर दिया.

बता दें कि दिन में मामला सामने आया था कि स्कूल लैब में गैस रिसाव होने से बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन पूरे मामले की सही से जांच होने के बाद पता चला कि लैब में टीचर के जन्मदिन के सेलिब्रेशन के दौरान स्प्रे छिड़कने से लड़कियों की तबीयत बिगड़ी. 

कूल 22 बच्चियों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालात अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों ने अभी 2 से 3 घंटे और ऑब्जेक्शन में रखने की बात कह रहे हैं. सफदरगंज अस्पताल में बच्चियों का बयान लेने महरौली थाने के SHO पहुंचे और एक-एक कर सभी बच्चियों का बयान लिया. वहीं बच्चियों के माता पिता अपने बच्चियों की ऐसी हालात देखकर परेशान नजर आये.

ये भी पढ़ें: Faridabad: खुद को लंदन का नागरिक बताकर मेट्रोमोनियल साइट पर महिलाओं से की ठगी, नाइजीरियन ने बताया अपना पूरा प्लान

साउथ जिले की डी सी पी ने मामले की पुष्ठी करते हुए बताया कि स्कूल में टीचर का जन्मदिन मनाने के लिए छठी और सातवीं क्लास की छात्रा इक्कठी हुईं थी. वहीं ये हादसा हुआ. अब हादसा किस कारण से हुआ उसकी अभी जांच चल रही है. पीड़ित बच्चियों में से एक की बड़ी बहन और उसके गार्जियन ने बताया कि दोपहर के समय बच्चियां लैब में टीचर का जन्मदिन मनाने के लिए इकठ्ठा हुई थी. केक काटने के दौरान एक बच्ची ने अपने बैग से स्प्रे निकाला और स्प्रे किया. जैसे ही बच्ची ने स्प्रे किया वहां पर मौजूद लड़कियां एक के बाद एक अन कॉन्शियस होने लगी. इनमें से कुछ बेहोश तो कूछ उल्टियां करने लगी. 

जिसके बाद सभी बच्चियों को स्कूल प्रशासन ने एंबुलेंस से सफदरजंग अस्पताल भेजा, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया. बच्चियों के माता पिता का आरोप है कि स्कूल में इतनी बड़ी घटना हो गई और स्कूल के तरफ से कोई उन्हें सुचना नहीं दी गई. फिलहार शुक्र इस बात का है कि सभी बच्चियां अब सुरक्षित हैं, लेकिन घटना कैसे हुई आखिर वो कौन सा स्प्रे था इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.

Input: मुकेश सिंह 

Trending news