Delhi Capitals ने अपने 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इसमें शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का भी नाम है, जबकि शार्दुल की जगह टीम ने अमाम खान (Amam Khan) को ट्रे़ड किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: IPL DC Players Retention: आईपीएल 2023 को लेकर प्लेयर्स को रिटेन करने को लेकर आज बोली लगी. टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के बारे में जानकारी बीसीसीआई को दी है. दिल्ली कैपिटल्स ने 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इसमें बड़ा नाम शार्दुल ठाकुर हैं. पिछले सीजन (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर मौजूद रही. टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी. इस बार टीम पहले ही शार्दुल ठाकुर को केकेआर को ट्रेड कर दिया था. उनकी जगह टीम ने अमान खान को टीम में शामिल किया था.
शार्दुल को रिलीज करना कितना सही?
ऋषभ पंत कीअगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को छोड़ दिया है. इस पर विशेषज्ञ बताते हैं कि यह बड़ी गलती हो सकती है. फास्ट बॉलर शार्दुल को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ की प्राइज़ मनी देकर खरीदा था. जिन्होंने पिछले सीज़न के कुल 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे. वहीं, उनकी इकॉनमी 9.79 की रही थी, जो थोड़ी-सी ज़्यादा थी. शायद यही वजह उनकी रिलीज की हो सकती है.
किन खिलाड़ियों को Delhi Capitals ने किया रिलीज
शार्दुल ठाकुर
टिम सेफर्ट
अश्विन हेब्बार
श्रीकर भरत
मनदीप सिंह
ये भी पढ़ें- फिल्मों से संन्यास लेने जा रहे हैं Aamir, अगली फिल्म के लिए तलाश रहे हैं नया चेहरा
दिल्ली ने किन-किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, सरफराज खान, यश ढुल, एनरिक नॉर्किया, खलील अहमद, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, लुंगी मुस्तफिजुर रहमान, एनगिडी, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल को रिटेन किया है.
कितना बचा दिल्ली के पास पैसा
दिल्ली कैपिटल द्वारा खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद अभी दो विदेशी खिलाड़ियों के स्टॉल बचे हैं. शार्दुल ठाकुर की जगह टीम ने अमाम खान को ट्रेड किया है. ये सब करने के बाद भी फ्रेंचाइजी के पास कुल 19.45 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू बची है.