Delhi Politics News: राउज एवेन्यू कोर्ट ने नरेश बाल्यान को पुलिस रिमांड में भेजा. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ रिश्ते के आरोपों और ऑडियो सामने आने के बाद की गिरफ्तारी थी. इसी को लेकर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया और प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने आप और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को हिरासत में ले लिया था. रविवार को कोर्ट ने AAP विधायक नरेश बाल्यान को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा. राउज एवेन्यू कोर्ट के चीफ ज्युडिशियल मेजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने नरेश बाल्यान को पुलिस रिमांड में भेजा. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ रिश्ते के आरोपों और ऑडियो सामने आने के बाद की गिरफ्तारी थी.
इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि नरेश बाल्यान गिरफ्तार हो गया है, लेकिन आम आदमी पार्टी उनकी गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर आरोप लगा रही है.
योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी को यह बताना चाहिए कि गैंगस्टर को फोन किसने दिया? मुझे ऐसा लगता है कि गैंगस्टर को फोन भी अरविंद केजरीवाल देकर आए होंगे, जब वह जेल गए थे. तिहाड़ जेल उनकी है और जिनको धमकी दे रहे हैं, वह गैंगस्टर भी उन्हीं के लोग हैं. धमकी देने वाले नरेश बाल्यान है, लेकिन वह आरोप हम पर लगा रहे हैं. यह सरकार दिल्ली से जाने वाली है.
ये भी पढ़ें: Naresh Balyan: AAP विधायक नरेश बाल्यान को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
योगेंद्र चंदोलिया ने अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर भी कहा कि केजरीवाल तो कुछ भी बोलते हैं. जिसने हमला किया है, उसे पुलिस ने पकड़ा है. उससे पूछना चाहिए कि वह भाजपा का कार्यकर्ता है या नहीं.
वहीं इस मामले में दिल्ली भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि नरेश बाल्यान के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल चुप क्यों है? उनकी पूरी पार्टी में सन्नाटा छाया हुआ है. ऐसा लग रहा है कि जैसे रंगे हाथों कोई चोर पकड़ा गया है. आम आदमी पार्टी का अपराधियों के साथ कनेक्शन कोई पहली बार नहीं है. नरेश बाल्यान के साथ-साथ नरेश यादव को भी कोर्ट से सजा मिली है. आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को पंजाब की कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है.
कपिल मिश्रा ने आगे कहा, "आम आदमी पार्टी के नेताओं को लगातार पकड़ा जा रहा है, नरेश बाल्यान जिस अपराधी से बात कर रहा था, वह एक डॉन है और दिल्ली में भाजपा के नेता की हत्या का उसके ऊपर मामला चल रहा है. इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल की गैंग पर सन्नाटा छा गया है, जो यह बताता है कि उनकी चोरी पकड़ी गई है. दिल्ली में केजरीवाल के द्वारा एक तरह का माफिया गैंग चलाया जा रहा है.