Delhi Rohingya: रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, रोड जामकर निकाला पैदल मार्च
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2569827

Delhi Rohingya: रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, रोड जामकर निकाला पैदल मार्च

Delhi News: रविवार को महरौली विधानसभा के वसंत कुंज जैसे पॉश इलाके में जय हिंद कैंप के बाहर सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. 'रोहिंग्या भगाओं, देश को बचाओ' इस तरह के नारे लगाते हुए इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में आए युवाओं ने पहले प्रोटेस्ट किया.

Delhi Rohingya: रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, रोड जामकर निकाला पैदल मार्च

Delhi Rohingya News: देश की राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी लगातार आरोप लगा रही है. एलजी वीके सक्सेना के आदेश के बाद ऐसे लोगों के पहचान करने के लिए तमाम विभागों को आदेश भी दिया गया है. 

रविवार को महरौली विधानसभा के वसंत कुंज जैसे पॉश इलाके में जय हिंद कैंप के बाहर सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. 'रोहिंग्या भगाओं, देश को बचाओ' इस तरह के नारे लगाते हुए इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में आए युवाओं ने पहले प्रोटेस्ट किया. उसके बाद वसंत कुंज से एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया और सड़क पर ही पैदल मार्च करने लगे. इस कारण छतरपुर से एयरपोर्ट जाने आने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया था. 

इस प्रदर्शन का आयोजन वसंत कुंज से पूर्व निगम पार्षद और पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कुसुम खत्री ने किया था. इन लोगों का मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इन रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान की पहचान कर यहां से हटाएं, वरना आगे आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे. 

ये भी पढ़ें: Delhi: एलजी ने AAP सरकार पर साधा निशाना कहा, गलियां लगातार गंदे पानी से भरी रहती हैं...

इस पूरे प्रदर्शन के दौरान जय हिंद कैंप जिस जमीन पर बना है, उस जमीन के मालिक का कहना है कि उन्होंने अपने जमीन से झुग्गीवालों का कब्जा हटाने के लिए कोर्ट में केस दायर किया था. कुछ साल पहले कोर्ट ने सभी झुग्गियों को हटाने के लिए ऑर्डर भी दिया था, लेकिन प्रशासन और सरकार के मिली भगत के कारण इन झुग्गियों को अभी तक हटाया नहीं गया है. उल्टा यहां पर रहने वाले लोगों की आबादी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. 

मसूदपुर के रहने वाले सतीश कुमार का कहना है कि यह जमीन उनके परिवार की है. कोर्ट से आदेश के बाद भी इनके जमीन को खाली नहीं कराया गया. इसलिए वह बीते कई साल से कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं. उनका यह भी आरोप है कि एक-एक झुग्गी में 47 किलोवाट और 3 फेज के मीटर लगे हुए हैं. उसे भी काटने के आदेश है, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

एक तरफ रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन और दूसरी तरफ इनकी पहचान के लिए प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में क्या इतनी संख्या में रहने वाले लोगों में से रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान की पहचान कैसे होगी यह सवाल का विषय है. हालांकि कार्रवाई जारी है और बीजेपी के लोग भी इस मांग पर अड़े हैं कि यहां से जल्द से जल्द रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान को यहां से हटाया जाए.

Input: Mukesh Singh