Delhi Blue Line Metro: तिलक नगर स्टेशन में ट्रैक पर कूदा युवक, रुकी मेट्रो की रफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1329845

Delhi Blue Line Metro: तिलक नगर स्टेशन में ट्रैक पर कूदा युवक, रुकी मेट्रो की रफ्तार

दिल्ली की ब्लू लाइन पर तिलक नगर स्टेशन में ट्रैक पर शख्स के आने के कारण द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाओं में देरी हुई. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक के सामने आया शख्स आत्महत्या का प्रयास कर रहा था. 

Delhi Blue Line Metro: तिलक नगर स्टेशन में ट्रैक पर कूदा युवक, रुकी मेट्रो की रफ्तार

Delhi Metro: राजधानी दिल्ली की लाइफलान मेट्रो ट्रेन के ट्रैक पर अचानक एक शख्स के आ जाने की वजह से मेट्रो का परिचालन कुछ देर के लिए प्रभावित रहा. इसकी जानकारी देते हुए DMRC ने बताया कि तिलक नगर में ट्रैक पर यात्री के आने के कारण द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाओं में देरी हुई. 

DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी
DMRC ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. 

आत्महत्या कोशिश में ट्रैक पर आया शख्स
मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक के सामने आया शख्स आत्महत्या का प्रयास कर रहा था.

आज से होने जा रहे हैं 6 बड़े बदलाव, जानें ये आपके जीवन पर कितने भारी पड़ने वाले हैं

Rishi Panchami 2022: ऋषि पंचमी का व्रत आज, जानें क्षमायाचना मंत्र, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

14 अप्रैल को भी सामने आई थी ऐसी ही घटना
इससे पहले 14 अप्रैल को भी एक ऐसी ही घटना सामना आई थी, जिसमें अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार पर चढ़कर एक लड़की ने छलांग लगा दी. लड़की को स्टेशन की दीवार पर चढ़ा देखकर CISF के जवानों के द्वारा उसे समझाने की कोशिश भी की गई थी लेकिन लड़की ने किसी की बात नहीं सुनी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

 

Trending news