Delhi Crime: छत काटकर ज्वेलरी शोरूम में घुसे चोर, 25 करोड़ के जेवरात लेकर फरार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1888389

Delhi Crime: छत काटकर ज्वेलरी शोरूम में घुसे चोर, 25 करोड़ के जेवरात लेकर फरार

Delhi Crime: दिल्ली के भोगल इलाके में ज्वेलरी शोरूम की छत काटकर घुसे चोरों ने 20-25 करोड़ का सामान पार कर दिया, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

Delhi Crime: छत काटकर ज्वेलरी शोरूम में घुसे चोर, 25 करोड़ के जेवरात लेकर फरार

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के भोगल इलाके से चोरी की बड़ी घटना सामने आई है, जहां शोरूम की छत काटकर अंदर घुसे चोरों ने 20-25 करोड़ रुपये का सामान पार कर दिया. ज्वेलरी शोरूम के मालिक के अनुसार, वो रविवार रात दुकान बंद करके गए थे सोमवार को छुट्टी के बाद जब मंगलवार को दुकान खोली तो उससे सारा सामान गायब था. 

 

छत काटकर शोरूम में घुसे चोर
चोर ज्वैलरी शोरूम की छत काटकर दुकान में घुसे थे और स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंच गए.  स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में एक छेद भी था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा सरकार की अधूरी व्यवस्थाओं की खुली पोल, आदेश के बाद भी नहीं शुरू हुई धान की खरीद

ज्वेलरी शोरूम के मालिक के अनुसार, वो रविवार को अपनी दुकान बंद करके गए थे. दिल्ली के जंगपुरा के इलाके में सोमवार को मार्केट बंद रहता है, जिसकी वजह से उसके अगले दिन यानी आज वो दुकान पहुंचे. दुकान खोलते ही उनके होश उड़ गए. पूरी दुकान में धूल थी और स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में भी एक छेद था. सोने, चांदी और हीरे के सभी जेवर गायब थे. 

20-25 करोड़ की चोरी
ज्वेलरी शोरूम के मालिक के अनुसार दुकान से लगभग 20-25 करोड़ रुपये का सामान गायब है. साथ ही दुकान में लगे CCTV भी छतिग्रस्त हो गए हैं. दुकान के मालिक के अनुसार, चोरों ने रविवार रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा. 

जांच में जुटी पुलिस
चोरी की बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे चोरी की सही तारीख और चोर दोनों का पता लगाया जा सके. 

 

 

Trending news