Trending Photos
Delhi Accident News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. रोहिणी सेक्टर 7 के नाहरपुर गांव में तेज रफ्तार कार की अचानक दुर्घटना हुई. दुर्घटना इतना भयावह था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. सोमवार सुबह तड़के यह हादसा सामने आया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, एक 60 वर्षीय बुजुर्ग जरूर मामूली रूप से घायल हुए हैं. इसके अलावा पास में ही एक दुकान का काफी सामान भी खराब हो गया. फिल्हाल कार चालक मौके से फरार है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
दिल्ली में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और जमकर उत्पात मचाया. कार चालक ने ऐसा उत्पात मचाया कि उसका खामियाजा एक दुकानदार को भुगतना पड़ा. रोहिणी में सोमवार सुबह तड़के एक बड़ी दुर्घटना सामने आई. इस दुर्घटना में कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
दरअसल, रोहिणी सेक्टर 7 नाहरपुर गांव में सोमवार सुबह सीजीएचएस डिस्पेंसरी के पास एक बड़ी दुर्घटना सामने आई. इस संबंध में पुलिस को पीसीआर कॉल से जानकारी मिली. सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो पाया कि चार दुर्घटनाग्रस्त दोपहिया वाहन और एक स्विफ्ट कार क्षतिग्रस्त हालत में है. कार चालक दुर्घटना के बाद ही मौके से भागकर निकला. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से सभी साक्ष्य जुटाए. इस दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में एक 60 साल के बुजुर्ग घायल हो गए, जिन्हें बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया था. जबकि सामने आया कि इस दुर्घटना में कार चालक ने पास में ही एक मिट्टी के बर्तन का दुकान था, जहां काफी नुकसान हुआ.
फिल्हाल पुलिस टीम द्वारा दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही फरार वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि वाहन चालक नशे की हालत में था या नहीं. मगर घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए कार चालक के नशे में होने की प्रबल आशंका जताई जा रही है. बहरहाल इन सभी सवालों के जवाब अब कार चालक के पकड़ में आने के बाद ही साफ हो पाएगा.
Input: Deepak