आप विधायक बोले कि कांग्रेस की राह पर BJP, कर रही रोहिंग्याओं को बसाने की साजिश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1307049

आप विधायक बोले कि कांग्रेस की राह पर BJP, कर रही रोहिंग्याओं को बसाने की साजिश

आम आदमी पार्टी के विधायक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम मोदी वोट बैंक के लिए रोहिंग्यों को बसाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. अगर उन्हें बसाना है तो बीजेपी शासित राज्यों में बसाएं दिल्ली में नहीं.

 

आप विधायक बोले कि कांग्रेस की राह पर BJP, कर रही रोहिंग्याओं को बसाने की साजिश

तरुण कुमार/नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर रहा कि ये वो बीजेपी (BJP) है, जो पूरे देश के साथ इतना बड़ा षड्यंत्र कर रही है. पीएम मोदी की सरकार एक्सपोज हो गई है. NDMC के इलाके में जो केंद्र के अधीन हैं, वहां ews फ्लैट्स रोहिंग्यों को दिए जाएंगे. साथ ही उन्हें सुविधाएं मिलेंगी उनकी सेफ्टी का इंतजाम किया जाएगा. ये देशवासी और दिल्लीवासियों की सुरक्षा को खतरा हैं.  हम ये फ्लैट्स का एलोकेशन नही होने देंगे. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में रोहिंग्या अवैध प्रवासियों को EWS फ्लैट की खबरों को गृह मंत्रालय ने किया खारिज, कहा-ऐसा कोई निर्देश नहीं

इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पीएम वेलफेयर स्कीम तक न चला पाने की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर करोड़ों रुपये के फ्लैट रोहिंगयो को दिए जाएंगे. कांग्रेसियों ने जैसे बंगलादेश के लोगों को बसाया और वोट बैंक बनाया. वही बीजेपी कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में ही उन्हें फ्लैट दे केंद्र सरकार.

उन्होंने कहा कि मेरा बीजेपी समर्थकों से निवेदन है कि वे पार्टी छोड़ें ये पार्टी धोखेबाज है. अपने देश के लोगों को सुरक्षा देने के लिए दावा नहीं करते, लेकिन रोहिंग्यों को सुरक्षा देंगे. जम्मू कश्मीर में कत्लेआम हो रहा है. वहां सुरक्षा नही देंगे. कश्मीरी पंडितों के लिए ये घोषणा की है कि अब एक ही रास्ता है की वे कश्मीर छोड़ दें. इससे ज्यादा केंद्र के पास डूब मरने की वजह नही है. रोहिंग्यों को ये फ्लैट बांट रहे हैं. सुरक्षा देने की बात करते हैं.

पीडीपी (PDP) के साथ बीजेपी ने सरकार बनाई. जम्मू कश्मीर से रोहिंग्यों को नही निकाला गया. देशभर में रोहिंगयो को बसाया गया. बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आदेश दिए है की इन्हें डिपोर्ट किया जाएं. 2017 में किरण रिजिजू कहते हैं 40 हजार रोहिंग्या हैं. आदेश गुप्ता कहते हैं कि रोहिंगयो को संख्या 5 लाख है. इसका मतलब बीजेपी अपने फायदे के लिए रोहिंग्या लेकर आ रही है. 

आज सुबह हरीदीप पुरी जी ने ट्वीट किया था कि भारत सरकार ने जो किया वो गर्व की तरह बताया. बांग्लादेशी रोहिंग्यों का स्वागत किया गया. यह केंद्र का लैंडमार्क डिसिजन है. दिल्ली पुलिस की प्रोटेक्शन की बात कही. इस ट्वीट में UN, PMO को टैग किया है. शायद UN से पीएम को कोई अवार्ड लेना होगा.

बीजेपी खुद को समझदार समझती है. लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. ये फैसला मुख्य सचिव नरेश कुमार ने किया है. ये FRRO और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर ये षड्यंत्र हुआ है. ये गिरे हुए लोग हैं. ये फाइल मंत्री को भेजी ही नहीं गई. उन्होंने आगे कहा कि रिफ्यूजी केंद्र लेकर आई है. हम दिल्ली में इन्हें नही रहने देंगे, केंद्र सरकार उनको डिपोर्ट करें. वहीं उन्होंने कहा कि क्या एलजी चीफ सेक्रेटरी को सस्पेंड करेंगे.