PPP Portal: PPP पोर्टल पर 4 लाख 58 हजार बच्चों डाटा नहीं हुआ अपडेट, मुख्य सचिव ने जताई नाराजगी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1770735

PPP Portal: PPP पोर्टल पर 4 लाख 58 हजार बच्चों डाटा नहीं हुआ अपडेट, मुख्य सचिव ने जताई नाराजगी

PPP Portal: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का डाटा परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ है. जिसको लेकर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि जून माह का वेतन जारी करने वाले डीईओ से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. 

PPP Portal: PPP पोर्टल पर  4 लाख 58 हजार बच्चों डाटा नहीं हुआ अपडेट, मुख्य सचिव ने जताई नाराजगी

PPP Portal: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 458000 बच्चों का डाटा परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ है. जबकि 215000 छात्रों का जन्म प्रमाण पत्र का स्टेटस पेंडिंग है. शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस पर नाराजगी जताई है और यह डाटा 9 जुलाई तक अपडेट करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए स्कूलों के टीचर और संबंधित कर्मचारियों का शनिवार और रविवार का दिन वर्किंग डे रहेगा. 

इस डाटा में आधार कार्ड, (Aadhar Card) जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का व्यवसाय आदि अपडेट नहीं हो पाया है. यह डाटा अपडेट न होने की वजह से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है और अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल रही. इस पर एसीएस राजेश खुल्लर ने इस सारे डाटा को 9 जुलाई, 2023 तक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः Haryana News: हरियाणा, गुरुग्राम समेत इन शहरों में महंगी होगी जमीन, सरकार ने दरों में 20% तक की वृद्धि

इतना ही नहीं जून माह का वेतन जारी करने वाले डीईओ से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. क्योंकि पीपीपी पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की सुस्त रफ्तार को देखते हुए शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों का जून माह का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है.  

23 जून को शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित हुई वर्चुअल मीटिंग में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को डाटा अपडेट न होने पर फटकार लगाते हुए 30 जून तक डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए, इसके बाद भी शिक्षकों ने डाटा अपडेट नहीं किया. 

साथ ही सख्त हिदायत दी कि यदि 30 जून तक डाटा टैगिंग का काम पूरा हुआ तो जिला अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को जून माह का वेतन रिलीज नहीं किया जाएगा. यदि जन्म प्रमाण-पत्र टैगिंग की बात की जाए तो प्रदेशभर में 18.78 फीसद पेडिंग है, इसमें फरीदाबाद और नूंह जिले की है.

ये भी पढ़ेंः  Delhi News: सिसोदिया की 52 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की खबर पर केजरीवाल ने ट्वीट कर बताई इसकी सच्चाई

फरीदाबाद सबसे नीचे पायदान पर है, यहां 56 फीसद विद्यार्थियों के जन्म प्रमाण-पत्र अपलोड नहीं हो पाए हैं, जबकि नूंह में 39.91 फीसद हैं. आधार कार्ड अपडेट में फरीदाबाद सबसे फिसड्डी है, इसके बाद अंबाला का नाम आता है. वहीं गुरुग्राम, रेवाड़ी व यमुनानगर में 50 फीसद से ज्यादा अपडेट पेडिंग हैं.

बता दें कि सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र के साथ सरकारी सेवाओं को जोड़ा जा रहा है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के व्यवसाय से लेकर आधार कार्ड और बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र को पीपीपी पोर्टल का टैगिंग का जिम्मा शिक्षा विभाग था.

व्यवसाय स्टेट्स टैगिंग 

जिला कुल रिकार्ड वेरीफाइड लंबित (फीसद में) 

अंबाला 74,376 73,417 1.29

भिवानी 63,749 56,054  12.07

चरखी-दादरी 27,874 27,770 0.37

फरीदाबाद 2,81,059 2,46,487 12.30

फतेहाबाद 50,921 50,711 0.41

गुरुग्राम 2,16,393 2,05,426 5.07

हिसार 1,08,357 1,04,816 3.27

झज्जर 82,519 82,510 0.01

जींद 63,212 53,455 15.44

कैथल 55,081 54,811 0.49

करनाल 91,330 90,828 0.55

कुरुक्षेत्र 56,175 55,882 0.52

महेंद्रगढ़ 66,881 66,618 0.39

नूंह 2,08,649 1,60,353 23.15

पलवल 1,23,927 1,20,607 2.68

पंचकूला 51,804 51,490 0.61

पानीपत 1,26,223 1,25,911 0.25

रेवाड़ी 61,475 60,751 1.18

रोहतक 73,404 73,392 0.02

सिरसा 67,254 66,334 1.37

सोनीपत 1,25,094 1,24,504  0.47

यमुनानगर 94,439 91,023 3.62

कुल 21,70,196 20,43,150  5.85

जन्म प्रमाण पत्र टैगिंग स्टेट्स 

जिला कुल रिकार्ड वेरीफाइड लंबित (फीसद में) 

अंबाला 34,983 33,018 5.62

भिवानी 35,491 32,022 9.77

चरखी-दादरी 15,422 14,959 3.00

फरीदाबाद 1,45,400 63,824 56.10

फतेहाबाद 30,130 27,958 7.21

गुरुग्राम 1,00,381 88,099 12.24

हिसार 61,755 57,459 6.96

झज्जर 35,024 30,010 14.32

जींद 42,115 38,384 8.86

कैथल 39,065 37,264 4.61

करनाल 53,546 46,258 13.61

कुरुक्षेत्र 30,067 28,485 5.26

महेंद्रगढ़ 30,584 29,118 4.79

नूंह 98,107 58,956 39.91

पलवल 69,345 57,027 17.76

पंचकूला 25,795 24,062 6.72

पानीपत 78,346 67,752 13.52

रेवाड़ी 28,847 25,998 9.88

रोहतक 37,091 32,492 12.40

सिरसा 39,723 35,000 11.89

सोनीपत 70,559 60,250 14.61

यमुनानगर 44,243 42,346 4.29

कुल 11,46,019  9,30,741 18.78

आधार कार्ड टैगिंग स्टेट्स 

जिला कुल रिकार्ड वेरीफाइड लंबित (फीसद में) 

अंबाला 32,821 11,025 66.41

भिवानी 28,826 20,217 29.87

चरखी-दादरी 13,696 9,925 27.53

फ़रीदाबाद  1,39,576 42,926 69.25

फतेहाबाद  25,013 16,418 34.36

गुरुग्राम 1,31,532 62,271 52.66

हिसार 51,287 32,990 35.68

झज्जर 47,351 24,508 48.24

जींद 27,009 18,228 32.51

कैथल 21,776 16,369 24.83

करनाल 36,282 24,993 31.11

कुरुक्षेत्र 31,942 23,181 27.43

महेंद्रगढ़ 38,109 20,751 45.55

नूंह 43,265 29,344 32.18

पलवल 50,307 25,609 49.09

पंचकूला 21,693 13,123 39.51

पानीपत 49,474 31,542 36.25

रेवाड़ी 30,571 14,661 52.04

रोहतक 33,972 20,244 40.41

सिरसा 29,416 19,009 35.38

सोनीपत 63,394 33,960 46.43

यमुनानगर 40,631 18,958 53.34

कुल 9,87,943 5,30,252 46.33

(इनपुटः विजय राणा)

Trending news