वाराणसी कैंट के विधायक पर दादरी में केस दर्ज, वेयरहाउस मालिक को धमकाते हुए सीसीटीवी में कैद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1229421

वाराणसी कैंट के विधायक पर दादरी में केस दर्ज, वेयरहाउस मालिक को धमकाते हुए सीसीटीवी में कैद

जिला न्यायालय के आदेश पर दादरी थाना पुलिस ने वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव के खिलाफ लूट,धोखाधड़ी और मारपीट का मुकदमा किया है. विधायक के अलावा बीकानेर कंपनी और 18 लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

वाराणसी कैंट के विधायक पर दादरी में केस दर्ज, वेयरहाउस मालिक को धमकाते हुए सीसीटीवी में कैद

ग्रेटर नोएडा : जिला न्यायालय के आदेश पर दादरी थाना पुलिस ने वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव के खिलाफ लूट,धोखाधड़ी और मारपीट का मुकदमा किया है.

विधायक के अलावा बीकानेर कंपनी और 18 लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव का वेयरहाउस मालिक को धमकाने का सीसीटीवी सामने आया है. 

दरअसल वाराणसी से चलकर विधायक खुद वेयरहाउस पर कब्जा कराने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे. 31 मार्च 2022 को एग्रीमेंट की अवधि समाप्त होने के बावजूद बीकानेर कंपनी ने जबरन वेयरहाउस पर कब्जा कर रखा है. 

सीसीटीवी फुटेज में विधायक की मौजूदगी में उनके सुरक्षाकर्मी वेयर हाउस के मालिक को धक्का मारते देखे जा रहे हैं. आरोप है कि बीकानेर कंपनी से सांठगांठ कर विधायक वेयर हाउस को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं.

WATCH LIVE TV 

 

Trending news