1 अगस्त को जारी LPG की नई रेट लिस्ट में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपये की कटौती की गई है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Trending Photos
1 August 2022 LPG Price: कमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वाले लोगों के लिए एक राहतभरी खबर है. आज से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपये की कटौती की गई है. राजधानी दिल्ली में 2012.50 रुपये में मिलने वाले सिलेंडर की कीमत कम हो कर 1976 रुपये हो गई है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
हर महीने जारी होते हैं नए दाम
गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को नए रेट लिस्ट जारी करती हैं. इस बार कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती की गई है और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Aaj Ka Rashifal: महीने का पहला दिन सिंह राशि वालों के लिए है खास, जानें आपका राशिफल
जुलाई में बढ़े दाम
जुलाई महाने की पहली तारीख को जारी नए रेट लिस्ट में भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए थे. इस बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं होने से आम आदमी को राहत मिलेगी.
प्रमुख शहरों में घरेलू सिलेंडर के दाम
दिल्ली- 1053 रुपये
कोलकाता- 1079 रुपये
मुंबई- 1052 रुपये
चेन्नई- 1068 रुपये