Delhi Chhath Puja 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छठ पूजा के लिए बड़ा आयोजन किया है. दिल्ली सरकार ने राजधानी में 1100 जगह पर छठ पूजा के लिए घाट के इंतजाम किया गया है. दिल्ली सरकार ने पूजा के लिए सभी तरह की तैयारी कर ली है.
Trending Photos
Chhat Puja 2022: हिंदूओं में दिपावली का त्योहार सबसे बड़ा माना जाता है. बिहार और उत्तर प्रदेश में छठ को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. छठ का त्योहार 4 दिनों तक मनाया जाता है. सूर्यदेव को समर्पित इस शूभ पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और इस पर्व के लिए अलग-अलग तरह की विधियां अपनाई जाती हैं.
इस साल छठ महापर्व 28 अक्टूबर, 2022 से शुरू होने जा रहा है. तो वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस बार बड़े स्तर पर छठ महापर्व मनाने की तैयारी में है. सभी खास सुविधाओं के साथ दिल्ली में 1100 घाटों का आयोजन किया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी है.
केजरीवाल ने आज सुबह अपनी प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी देते हुए कहा कि 30 और 31 अक्टूबर को छठ का त्यौहार है और हम सब मिलकर छठी मैया से आशीर्वाद मांगेंगे और सूर्य भगवान की पूजा करेंगे. बताते चले कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले 2 सालों से सार्वजनिक रूप से बाकी त्योहारों की तरह छठ पूजा पर भी रोक लगा दी गई थी.
ये भी पढ़ेंः मार्केट में आया Netflix का सबसे Cheapest subscription Plan, इन यूजर्स की बल्ले-बल्ले
इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है, तब से हम भव्य रूप से इस त्यौहार को मनाने का सिलसिला चला रहे हैं. पहले दिल्ली में छठ पूजा बहुत छोटे स्तर पर बनाई जाती थी. इससे पहले 2014 में दिल्ली सरकार ने छठ के पूजा के लिए 69 जगह पर आयोजन करवाती थी और 2.5 करोड़ रुपये खर्च करती थी.
दिल्ली इस बार बड़े स्तर पर मनाएगी छठ महापर्व। सभी सुविधाओं के साथ दिल्ली में बनेंगे 1100 घाट। Press Conference | LIVE https://t.co/5Q5x0lADmF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 14, 2022
लेकिन, इस बार दिल्ली सरकार 1100 जगह पर छठ पूजा मनाई जाएगी और 25 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं. इस पूजा को बड़े स्तर पर मनाने के लिए दिल्ली सरकार ने सारी तैसारी कर ली है. सीएम ने कहा कि सुरक्षा पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस पूरा सहयोग करेगी और जगह-जगह CCTV कैमरा लगाए जाएंगे. हर साल की तरह टेंट साउंड सिस्टम, कुर्सी-टेबल और एलईडी स्क्रीन का इंतजाम किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली है, लेकिन अगर कहीं बिजली कट होता है तो पावर बैकअप का इंतजाम किया गया. पीने के पानी का इंतजाम और टॉयलेट, एंबुलेंस और फर्स्ट एड का भी इंतजाम किया गया है, ताकि अगर कोई बीमार हो जाए तो उसको संभाला जा सके.