CBSE Class 12th Result 2023: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, नहीं करेगा टॉपर लिस्ट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1691638

CBSE Class 12th Result 2023: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, नहीं करेगा टॉपर लिस्ट जारी

CBSE Class 12th Result 2023: सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 12वीं में 87.33% छात्र की पास हो पाए हैं. वहीं पिछले साल इसके मुकाबले 5% ज्यादा छात्र पास हुए थे.

 

CBSE Class 12th Result 2023: सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट, नहीं करेगा टॉपर लिस्ट जारी

CBSE Borad Result 2023: सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbseresuts.nic.in पर देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Rewari Murder News: बीड़ी को लेकर होटल संचालक ने की युवक की हत्या,  पिता ने बताई ये वजह

 

बता दें कि छात्रों को रिजल्ट जानने के लिए  रोल नंबर, स्कूल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एडमिट कार्ड आईडी की जरूरत पड़ेगी.

वहीं CBSE इस वर्ष भी टॉपर लिस्ट जारी नहीं करेगा. इस साल 12th में 87.33% छात्र ही पास हुए हैं. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68% रहा. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% रहा. इस हिसाब से लड़कों की तुलना में 6% अच्छा रहा. वहीं त्रिवेन्‍द्रम जोन ने 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है.

वहीं इस बार का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले खराब रहा. इस साल पिछले साल के मुकाबले 5% छात्र कम पास हुए हैं. पिछले साल सीबीएसई बोर्ड में 91.25% लड़के पास हुए थे. वहीं इस बार 84.67% लड़के ही पास हुए हैं. वहीं छात्राओं के मामले में भी पास प्रतिशत में कमी आई है. इस साल 90.68% छात्रा ही पास हुई हैं, जबकि पिछले साल 94% छात्राएं पास हुई थी. 

खबर अपडेट की जा रही है...