Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों का आज थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कुछ तकनीकि खराबी के चलते मेट्रो की ब्लू लाइन में मेट्रो के फेरे कम किए गए हैं. इससे नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, वैशाली और द्वारका 21 तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दी है.
डीएमआरसी टीम ने ट्वीट करके जानकारी दी है. लिखा है कि दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सर्विस देरी से हो रही है. ब्लू लाइन के द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली तक थोड़ी बाधा है. बाकि सभी लाइनों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.
Blue Line Update
Delay in services between Dwarka Sector 21 and Noida Electronic City/Vaishali.
Normal service on all other lines.
— Delhi Metro Rail Corporation कृपया मास्क पहनें(@OfficialDMRC) June 9, 2022
ब्लू लाइन पर सर्विस में रुकावट असर यह है कि नोएडा से लेकर राजीव चौक स्टेशन तक यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर पैसेंजर्स की भारी भीड़ है. आपको बता दें कि इससे कुछ दिन पहले नोएडा से द्वारका लाइन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. यमुना बैंक में भारी भीड़ हो गई थी. इंद्रप्रस्थ पर तो इतने यात्री जमा हो गए थे कि भगदड़ की स्थिति तक बन गई थी. हालांकि बाद में मेट्रो के फेरे बढ़ाए गए और यातायात सुचारू हो पाया.
Blue Line Update
There has been damage to the Over Head Electrification wire due to flash over by an external object between Yamuna Bank and Indraprastha. Repair work is being done on a war footing.
Update on restoration shall be provided soon. The inconvenience is regretted. pic.twitter.com/CpIpx5VGPa
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें (@OfficialDMRC) June 9, 2022
WATCH LIVE TV