केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने जताया भरोसा, 2070 तक देश हो जाएगा कार्बन मुक्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1259344

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने जताया भरोसा, 2070 तक देश हो जाएगा कार्बन मुक्त

फरीदाबाद में आज से शुरू हुए भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री ने पहले सत्र की शुरुआत करते हुए अंतोदय यानी अंतिम व्यक्ति का उदय विषय पर चर्चा की और बताया कि किस तरह अंतिम व्यक्ति के उदय को लेकर सरकार ने काम किया है. वहीं दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंचे. उन्होंने कहा कि 2015 में जलवायु परिवर्तन पर समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हुआ.

 

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने जताया भरोसा, 2070 तक देश हो जाएगा कार्बन मुक्त

फरीदाबाद: फरीदाबाद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रशिक्षण शिविर के दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन को लेकर भारत द्वारा विश्व में किए जा रहे कार्यों की चर्चा की. इस सत्र की अध्यक्षता हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि अब पूरी दुनिया की नजर भारत पर टिकी है. विश्व में पर्यावरण को लेकर जो चिंताएं हैं भारत उनका निराकरण करने के लिए अग्रणी भूमिका में कार्य कर रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत 2070 तक कार्बन उत्सर्जन के मामले में भारत पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: NIRF Rankings 2022: 11 श्रेणियों में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जारी की NIRF रैंकिंग 2022

दुनिया में भारत की बदलती छवि और उसका प्रभाव विषय पर बोलते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री यादव ने कहा कि आज दुनिया जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंतित है. भारत की तरफ देख रही है. उन्होंने कहा कि 2015 में जलवायु परिवर्तन पर समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हुआ. इसके बाद पेरिस समझौता भी पीएम मोदी की दूरदर्षिता के कारण हो पाया. वहीं ग्लासगो में बिगड़ते पर्यावरण को लेकर बैठक हुई, जिसमें वैकल्पिक ऊर्जा पर जोर दिया गया.

उन्होंने कहा कि ऊर्जा के मामले में भारत शीघ्र सक्षम हो जाएगा और वर्ष 2030 तक 30 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य पार कर लेगा. भारत 2070 तक कार्बन उत्सर्जन से मुक्त होकर दुनिया के लिए एक प्रेरणा बनेगा और दुनिया को भी इस गंभीर समस्या से छुटकारा दिलाने अग्रणी भूमिका निभाएगा. प्रधानमंत्री की योजनाओं से भारत के नेतृत्व की मिसाल विश्व में कायम हुई है. इसी का परिणाम रहा है कि 5 जून पर्यावरण दिवस पर हुई बैठक में सभी देशों के प्रतिनिधियों ने खुले मन से पीएम की योजनाओं को सराहा था.
 
इंटरनेशनल सोलर एलायंस का हुआ गठन
कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए यादव ने कहा कि हरियाणा डार्क जोन में है, जिससे किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को सक्षम बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 करोड़ किसानों को सॉयल टेस्ट कार्ड दिए, जिससे किसान अपनी उपज को बढ़ा सकें. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व पूरी दुनिया मान रही है. इंटरनेशनल सोलर एलायंस का गठन हुआ, जिसका वर्ल्ड कार्यालय गुरुग्राम में बनाया गया है. उन्होंने बताया कि फ्रांस के साथ मिलकर सोलर एलांयस बनाया गया है, जिसमें 137 देश अभी तक जुड़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही भारत में सीडीआरआई का कार्यालय भी बनेगा, जिसकी योजना यूएसए (USA) के साथ मिलकर बनाई जा रही है. 
 
जी-7 में भारत को मिला विशेष दर्जा
शिविर के दूसरे सत्र में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जी-7 में भारत को विशेष दर्जा मिला है और जी-20 की अध्यक्षता भी भारत को मिली है. जल्दी ही भारत जी-20 की अध्यक्षता करते दिखेगा. प्रधानमंत्री मोदी का दुनिया में बढ़ते प्रभाव का कारण ही है कि यूएई, मालदीव, बहरीन, साउदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों ने उन्हें अपने नेशन अवार्ड से सम्मानित किया है. माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स की पत्नी मिलिंडा गेट्स पीएम मोदी से मिलीं और उन्हें सम्मानित किया.
 
यादव ने कहा कि कोविड के बाद न्यू वर्ल्ड कैसा होगा. इस पर प्रधानमंत्री ने अपने सुझाव ब्रिक्स की बैठक में रखे हैं, जिसकी काफी सराहना की गई. प्लास्टिक पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए एक जुलाई से 75 माइक्रोन के पॉलीबैग को बंद कर दिया, 20 दिसबंर से 120 माइक्रोन को भी बंद कर दिया जाएगा.

आतंकवाद के खिलाफ भारत ने अपनी आवाज की बुलंद 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व के कारण ही यूक्रेन से भारत अपने नागरिकों को निकालने में सफल रहा. सबसे खास बात तो यही रही कि पीएम मोदी के आह्वान पर दो दिनों तक रूस और यूक्रेन ने अपनी लड़ाई बंद रखी. भारत की गरीब कल्याण योजनाओं की दूनिया में चर्चा है. अब भारत विकासशील देशों का नेतृत्व कर रहा है. भारत को संयुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का दो वर्षों तक अस्थायी सदस्य बनाया गया है. यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर भारत कोई समझौता नहीं करेगा. आतंकवाद के खिलाफ भारत ने अपनी आवाज बुलंद की है. पठानकोट हमले के बाद भारत ने सक्षमता से जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भारत किसी खेमे में नहीं, भारत किस गुट में नहीं. हम खुद में संप्रभु राष्ट्र हैं.

2050 तक कोयला कार्बन को कर देगा समाप्त 
एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत भारत ने पड़ोसी देशों के साथ अपना पड़ोसी धर्म निभाया है. भारत ने कवार्ड जोन की रचना की और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत ने 8 वर्षों में अपने दूतावासों का विस्तार करते हुए 18 देशों में नए दूतावास खोले हैं. कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए भारत 2050 तक कोयला कार्बन को समाप्त कर देगा. रेलवे को भी विद्युत से जोड़ रहा है. श्रीलंका के मामले में भी यादव ने बताते हुए कहा कि श्रीलंका में जो चल रहा है वो उसका अपना आतंरिक मामला है, लेकिन भारत अपना पड़ौसी धर्म जरूर निभाता रहेगा.

WATCH LIVE TV