BJP नेता Sonali Phogat का दिल का दौरा पड़ने से निधन, महज 42 साल की थीं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1315135

BJP नेता Sonali Phogat का दिल का दौरा पड़ने से निधन, महज 42 साल की थीं

Sonali Phogat Death : भाजपा नेता सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से 42 साल में हुआ निधन हो गया, उन्होंने साल 2008 में बीजेपी जॉइन किया और पार्टी के सक्रिय सदस्य की एक रूप में अपनी भूमिका निभा रहीं थीं. 

BJP नेता Sonali Phogat का दिल का दौरा पड़ने से निधन, महज 42 साल की थीं

Sonali Phogat Death : बिग बॉस-14 और टिक-टॉक से फेमस हुईं भाजपा नेता सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वो महज 42 साल की थीं. वो अपने बयानों को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती थीं. बीजेपी ने उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरा था और वो चुनाव हार गई थीं. 

सोनाली का जन्म
सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितम्बर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद के भुथान गांव में हुआ था. महज 8 साल की उम्र में सोनाली फोगाट ने दूरदर्शन में हरियाणवी एंकर के रूप अपने कैरियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में उन्होंने बीजेपी जॉइन किया और पार्टी के सक्रिय सदस्य की एक रूप में अपनी भूमिका निभा रहीं थीं. 

TV सीरियल में भी किया काम
सोनाली ने साल 2016 में Zee TV के सीरियल 'एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा' सीरियल में नवाब शाह की पत्नी का किरदार निभाया था, जिसके बाद से ये घर-घर में फेमस हो गईं. इसके साथ ही सोनाली ने हरियाणवी सॉन्‍ग 'बंदूक आली जाटणी' और वेब सीरीज 'द स्‍टोरी ऑफ बदमाशगढ़' में भी काम किया है. 

बिग बॉस-14 का हिस्सा
कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी रियल्टी शो बिग बॉस-14 में सोनाली फोगाट ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में एंट्री ली थी उस दौरान भी ये काफी चर्चा में रहीं. 

चुनाव में आजमाई किस्मत
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी थीं. हालांकि वो चुनाव नहीं जीत पाईं. 

सोनाली फोगाट का परिवार
सोनाली फोगाट एक मध्यम वर्गीय परिवार से थीं, इनके पिता किसान हैं और इनकी 3 बहनें और 1 भाई हैं. सोनाली की शादी संजय फोगाट से हुई थी. इनकी एक बेटी है, जिसका नाम यशोदरा फोगाट है. 

2016 में हुई पति की मौत 
सोनाली फोगाट के पति संजय की साल 2016 में अपने ही फॉर्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सोनाली उस समय मुंबई में थीं. 

विवादों से रहा गहरा नाता
सोनाली फोगाट का विवादों से गहरा नाता रहा है. साल 2020 में  एक अध‍िकारी को चप्‍पल मारने का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके अलावा अपनी ही बहन और बहनोई पर पुलिस केस और विवादित बयान को लेकर भी सोनाली ने खूब सुर्खियां बटोरी. 

टिकटॉक पर रहीं काफी फेमस
सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं. अपनी मौत के 13 घंटे पहले भी उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ है. टिकटॉक पर भी सोनाली काफी फेमस हुईं

 

Trending news