पंजाब में गैंगस्टर कल्चर पर BJP का वार, 'AAP' को ठहराया जिम्मेदार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1445603

पंजाब में गैंगस्टर कल्चर पर BJP का वार, 'AAP' को ठहराया जिम्मेदार

पंजाब में बढ़ रहे गैंगस्टर कल्चर पर पंजाब सरकार ने हरियाणा को दोषी ठहराया, तो वहीं इस मामले में भाजपा विधायक असीम गोयल AAP को राष्ट्र विरोधी एजेंडे को लेकर बनी सरकार बताते हुए, पंजाब की घटनाओं को AAP की नाकामी बताया. 

पंजाब में गैंगस्टर कल्चर पर BJP का वार, 'AAP' को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली: पंजाब में लगातार बढ़ रहे गैंगस्टर कल्चर पर पंजाब सरकार ने हरियाणा को दोषी करार दिया है. इस पर BJP विधायक असीम गोयल ने AAP और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. असीम गोयल ने कहा कि ये राष्ट्र विरोधी एजेंडे को लेकर बनी सरकारे हैं. आजकल जो भी पंजाब में घटित हो रहा है ये इनकी नाकामी है, ये सरकार चलाने लायक नहीं हैं. 

असीम गोयल ने  कहा कि हरियाणा में कोई गैंगस्टर वारदात क्यों नही करता? पंजाब में जंगलराज है, पंजाब सॉफ्ट टारगेट है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन पहुंचने वाली है, लेकिन मंदिर समिति ने महाकाल मंदिर में फोटोग्राफी बैन कर दी है. जिस पर कांग्रेस ने इसे भाजपा की बौखलाहट बताया है. ये मंदिरों को न मानने वाले लोग हैं और आज मंदिरों को मुद्दा बना रहे हैं. ये फोटो खिंचवाए या न खिंचवाए ये वहीं रहेंगे.

ये भी पढ़ें- भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, 24 नवंबर को GT Road करेंगे जाम

पंजाब में बढ़ रहे गैंगस्टर कल्चर पर पंजाब सरकार ने हरियाणा को दोषी करार दिया है. इस पर बोलते हुए भाजपा विधायक असीम गोयल ने कहा ये राष्ट्र विरोधी एजेंडे को लेकर बनी सरकारे हैं. केजरीवाल ने सभी भाषण में दिल्ली सरकार के काम करने को तरीके को पंजाब में लागू किया गया है. ये वोट बटोरने वाले फसली बटेरे हैं. आजकल जो भी पंजाब में घटित हो रहा है ये इनकी नाकामी है, ये सरकार चलाने लायक नहीं हैं. 

हिमाचल और गुजरात चुनाव पर आम आदमी पार्टी ने जीत का दावा किया है, जिस पर असीम गोयल ने कहा कि 8 दिसम्बर को पता चल जाएगा किसकी सरकार बनने वाली है. ये बयानवीर हैं और कुछ नहीं. इन्हें पद बांट लेने दीजिए 8 दिसम्बर को सब साफ हो जाएगा.

G-20 सम्मेलन में भारत को अध्यक्षता मिलने पर भाजपा विधायक असीम गोयल ने कहा कि ये देश के लिए बड़ी उपलब्धि है. भारत के PM देश को विश्वगुरु बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, यह उसमें मील का पत्थर साबित होगा. जो देश कहते थे उनके बिना कुछ नही चलता वो आज खुद अध्यक्षता दे रहे हैं,  ये हर भारतवासी के लिए गौरव का क्षण है.

G-20 की अध्यक्षता पर बोले अनिल विज
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी भारत को G-20 की अध्यक्षता मिलने को हिन्दुस्तान और हर हिन्दुस्तानी के लिए गर्व की बात कहा है.