Haryana News: विनेश फोगाट को लेकर PM मोदी और Nita Ambani पर भड़के भगवंत मान, जानें वजह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2373143

Haryana News: विनेश फोगाट को लेकर PM मोदी और Nita Ambani पर भड़के भगवंत मान, जानें वजह

Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट को मात्र 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया. इसको लेकर मान पीएम मोदी और नीता अंबानी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा जीतने पर पीएम ने ट्वीट नहीं किया, लेकिन डिस्क्वालीफाई होने के बाद जरूर ट्वीट किया. वहीं नीता अंबानी ने भी इस मामले में ऐतराज नहीं जताया.  

Haryana News: विनेश फोगाट को लेकर PM मोदी और Nita Ambani पर भड़के भगवंत मान, जानें वजह

Charkhi Dadri News: ओलंपियन पहलवान विनेश फौगाट (Vinesh Phogat) को वजन अधिक होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर किए जाने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) विनेश फौगाट के चरखी दादरी जिला में विनेश के गांव बलाली पहुंचे. जहां उन्होंने विनेश के परिजनों मुलाकात की और उनसे खेल को लेकर बातचीत की. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विनेश फोगाट को मात्र 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया. इसको लेकर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (Indian Olympian Association) को अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करवानी चाहिए थी और खिलाड़ी के साथ गए फिजियोथैरेपिस्ट, डाईटिशियन, कोच व डॉक्टरों को अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभानी चाहिए थी. 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने खुद विनेश फोगाट के पिछले मैच देखे हैं. उन्होंने खेल प्रेमी होने के चलते इस बात पर दुख है कि भारत की बेटी को प्रतियोगिता से मात्र 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण बाहर कर दिया गया. उन्होंने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के सदस्यों पर तलख टिप्पणी करते हुए कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों ने एक बार भी आपत्ति नहीं जताई. उन्हें अपनी भूमिका ठीक प्रकार से निभानी चाहिए थी. उन्होंने भारतीय हॉकी के खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाए जाने और आस्ट्रेलिया के साथ हॉकी के मैच के दौरान भारतीय टीम द्वारा किए गए गोल को डिस्क्वालीफाई किए जाने को लेकर ओलंपिक एसोएिशन की आलोचना की. 

देखें: Vinesh Phogat: बेहोश हुईं रेसलर विनेश फोगाट, अस्पताल में किया गया भर्ती

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब विनेश फोगाट के द्वारा तीनों मैच जीते जाने के बाद कोई ट्वीट नहीं किया. डिस्क्वालीफाई होने के बाद जरूर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है और खेल को लेकर वे राजनीतिक करना उचित नहीं समझते. मगर जो प्रधानमंत्री यूक्रेन युद्ध को रोकने का दावा करते हैं, वे अपने देश के खिलाड़ियों के साथ खड़े नहीं हो पाए.

मान ने कहा कि यह देश की धनाढ्य महिला नीता अंबानी (Nita Ambani) भी इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की सदस्य हैं. उन्होंने भी कोई ऐतराज नहीं जताया. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट एक छोटे से गांव से उठकर ओलंपिक तक पहुंची है और वे खुद भी छोटे से गांव से उठकर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. ऐसे में कुछ ताकतें आम घरों से उठकर आगे बढ़ने वालों का साथ नहीं देती यह निदंनीय है. 

Input: Pushpender Kumar