Delhi News: जहां झुग्गी-वहीं मकान देने वाले तोड़ रहे लोगों के घर, पीड़ितो को छत दे सरकार- आतिशी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2134862

Delhi News: जहां झुग्गी-वहीं मकान देने वाले तोड़ रहे लोगों के घर, पीड़ितो को छत दे सरकार- आतिशी

Atishi News: पिछले एक साल में केंद्र सरकार की एजेंसियों ने दिल्ली में जितनी झुग्गियां तोड़ी, वहां पर रहने वाले लोगों को आज ही पीएम आवास के तहत घर देने की घोषणा करने की आतिशी ने एलजी से अपील की है. 

Delhi News: जहां झुग्गी-वहीं मकान देने वाले तोड़ रहे लोगों के घर, पीड़ितो को छत दे सरकार- आतिशी

Delhi News: पिछले एक साल में केंद्र सरकार की एजेंसियों ने दिल्ली में जितनी झुग्गियां तोड़ी, उपराज्यपाल वहां पर रहने वाले लोगों को आज ही पीएम आवास के तहत घर देने की घोषणा करें. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान ये बातें कही. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार आज दिल्ली में गरीबों के घरों को, उन्हें छोटे-छोटे आशियाने तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर निकली हुई है. चाहे महरौली की घोसिया कॉलोनी हो या फिर तुगलकबाद हर जगह भाजपा शासित केंद्र सरकार की एजेंसियों ने लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें बेघर किया है. भाजपा चुनाव से पहले जहां झुग्गी वहीं मकान के वादे करती है, लेकिन गरीबों को घर देने के बजाय इनकी एजेंसियां लोगों के घर उजाड़ देती है.

सुंदर नगर, कड़कड़डूमा जे जे कैम्प, आजादपुर जेजे कैम्प के लोगों ने भी जहां झुग्गी वहीं मकान के फॉर्म भरे, लेकिन भाजपा शासित केंद्र सरकार की बुलडोजरों ने इनके घर और फॉर्म दोनों तहस नहस कर दिए. आतिशी ने कहा कि मेरा दिल्ली के झुग्गीवालों की तरफ से एलजी साहब से निवेदन है- जिस तरह से उन्होंने एक रैट माइनर को घर देने की बात कही है, उसी तरह से दिल्ली में जितनी झुग्गियों उजड़ी वहां रहने वाले लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर दे.

आप नेता आतिशी ने कहा कि उत्तराखण्ड टनल में रेस्क्यू करने वाले रैट माइनर्स में से एक के घर को कल डीडीए ने अपने एक डेमोलिशन ड्राइव के दौरान धवस्त कर दिया. आज सुबह एलजी ने बयान देते हुए कहा है कि, जिस रैट माइनर का घर डीडीए द्वारा तोड़ा गया, उसे पीएम आवास योजना के तहत घर दिया जाएगा. मैं इसके लिए एलजी साहब का धन्यवाद करती हूं, लेकिन ये रैट माइनर इकलौते वो व्यक्ति नहीं है जिनका घर, जिनकी झुग्गी डीडीए या केंद्र सरकार की अन्य एजेंसी द्वारा तोड़ा गया है. पिछले कुछ महीनों से केंद्र सरकार की एक एक एजेंसी दिल्ली में गरीबों के मकानों पर बुलडोजर चला रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi News: 5311 आवंटियों को घर मिलने का रास्ता हुआ साफ

आतिशी ने कहा कि किस तरह से डीडीए ने महरौली की घोसिया कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया. वहां दशकों से रहने वाले लोग सड़क पर आ गए, लेकिन केंद्र सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा. सुंदर नगर की झुग्गियां, जो डूसिब के नोटीफाइड लिस्ट पर भी थी और पुनर्वास के बिना उन्हें ध्वस्त नहीं किया जा सकता था, भाजपा की केंद्र सरकार सरकार ने कड़कती सर्दियों में उन झुग्गियों को तोड़ डाला और इसके लिए उन्होंने ग्रैप लगा होने के बावजूद गरीबों की झुग्गियों तोड़ने के लिए स्पेशल परमिशन लेकर आए.

आतिशी ने कहा कि आज मैं दिल्लीवालों की तरफ से दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों की तरफ से एलजी साहब से निवेदन कर रही हूं कि जिस तरह से उन्होंने एक रैट माइनर को घर देने की बात कही है, उसी तरह से दिल्ली में जितनी झुग्गियों उजड़ी है, वहां हर व्यक्ति की वो पीएम आवास योजना के तहत घर दे. क्योंकि हर दिल्लीवाला, उसकी जिंदगी, उसके बच्चे, उनकी पढ़ाई-लिखाई उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी उस रैट माइनर की है, जिसे एलजी साहब ने आज घर देने की बात की है.

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पिछले एक साल में केंद्र सरकार की एजेंसियों ने दिल्ली में जितनी भी झुग्गियां तोड़ी है, घर तोड़े है. वहां पर रहने वाले सभी लोगों को आज ही पीएम आवास के तहत घर देने की घोषणा करें और आने वाले कुछ दिनों में उन्हें उन घरों की चाबियां सौंपे.