Trending Photos
Wrestlers Protest: दिल्ली के जतंर-मंतर पर रेसलर्स का धरना प्रदर्शन लगातार 13वें दिन भी जारी है. आज प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने AAP नेता अनुराग ढांडा, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी और सैलजा कुमारी जंतर-मंतर पहुंची हैं. वहीं संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा भी WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया. वहीं अब रेसलर्स के प्रदर्शन पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
रेसलर्स से मिलने पहुंचे AAP और कांग्रेस के नेता
रेसलर्स के धरना प्रदर्शन को लगातार राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिल रहा है, आज AAP नेता अनुराग ढांडा, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी और सैलजा कुमारी जंतर-मंतर पहलवानों को समर्थन देने के लिए जतंर-मंतर पहुंची हैं.
जींद में बैठक
07 मई को खाप पंचायतों के प्रतिनिधि रेसलर्स से मुलाकात करेंगे, जिससे पहले आज जींद के नरवाना में खाप नेताओं और किसानों के बीत बैठक शुरू हुई. इस बैठक में कई गांवों के खाप प्रधान और किसान नेता इकट्ठा हुए.
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर मांगा साथ, अब खाप पंचायतों के प्रतिनिधि करेंगे रेसलर्स से मुलाकात
राष्ट्रपति को ज्ञापन
संयुक्त किसान मोर्चे ने बुधवार रात रेसलर्स और दिल्ली पुलिस के बीच हुई खींचतान के बाद राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भेजा है, जिसमें इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई है.
गृह मंत्री अनिल विज का बयान
जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों को प्रदर्शन करते हुए 13 दिन हो चुके है और वो लगातार बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रेसलर्स लगातार 13 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद आज इस पूरे मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है, विज ने कहा कि ये जांच का विषय है. मैं खुद खेल मंत्री रह चुका हूं और खिलाड़ियों का सम्मान करता हूं. खिलाड़ियों की कोई भी बात ऊपर सरकार तक पहुंचानी हुई तो वो जरूर पहुंचाएंगे.
जंतर-मंतर धरना मामले में दिल्ली पुलिस के सीपी संजय अरोड़ा ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की, जिसमें लॉ एंड ऑर्डर, इंटेलिजेंस और ट्रैफिक के स्पेशल सीपी शामिल रहे. करीब 2 घंटे तक चली मीटिंग में इस बात को लेकर चर्चा की गई कि शनिवार और रविवार को ज्यादा भीड़ जंतर-मंतर पर जुटने की कोशिश करेगी, उसको कैसे मैनेज किया जाए. वहीं जंतर-मंतर पर असमाजिक तत्व भी इस प्रोटेस्ट की आड़ में कोई अनहोनी न कर दें. इस दौरान लॉ एंड ऑर्डर को कैसे मैनेज करना है.