Haryana News: अनिल विज का AAP पर तंज- घोटालों की लिस्ट दे दो, बच जाएगा केंद्रीय एजेंसियों का टाइम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1904120

Haryana News: अनिल विज का AAP पर तंज- घोटालों की लिस्ट दे दो, बच जाएगा केंद्रीय एजेंसियों का टाइम

Haryana News: शराब घोटाला मामले में AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने AAP पर तंज कसते हुए कहा कि AAP खुद ही बता दे कि उन्होंने क्या-क्या घोटाले किए हैं. इसले केंद्रीय एजेंसियों का टाइम बच जाएगा. 

Haryana News: अनिल विज का AAP पर तंज- घोटालों की लिस्ट दे दो, बच जाएगा केंद्रीय एजेंसियों का टाइम

Haryana News: राजधानी दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बाद सांसद संजय सिंह को भी ED ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में लगातार BJP आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. दिल्ली के बाद अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी घोटालों की आड़ में AAP पर निशाना साधा है. उन्होंने AAP को 'घोटालों की बाप पार्टी' बताया. 

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज अपने ही अंदाज में आम आदमी पार्टी पर तीखा कटाक्ष किया है. हाल ही में शराब घोटाला मामले में AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद विज ने AAP पर तंज कसते हुए कहा कि 'घोटाले की बाप पार्टी है आप'. जो पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का नारा देकर सत्ता में आई थी वह AAP पार्टी गले तक भ्रष्टाचार में डूब गई है. अगर किसी भी पार्टी के बड़े नेता लगातार भ्रष्टाचार के मामले में जेल में जा रहे हैं तो लोगों को सोच लेना चाहिए कि यह पार्टी कौन से गोल और टारगेट लेकर सत्ता में आई थी. 

ये भी पढ़ें- Delhi News: जल्द मिल सकती है सिसोदिया को जमानत, SC के सभी सवालों पर ED हुई 'क्लीन बोल्ड'

अनिल विज ने AAP के उन नेताओं से भी सवाल किया जो लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगाते है कि आप नेताओं को जबरदस्ती पकड़ा जा रहा है. इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने पूछा कि कोर्ट ने आपका रिमांड दिया, वह क्यों दिया? कोर्ट आप के नेताओं की बेल 8 से 10 महीने से रिजेक्ट कर रहा है,  आखिर वह क्यों कर रहा है? अनिल विज ने आप से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आपको देश की किसी भी व्यवस्था पर भरोसा नहीं है? क्या कोर्ट गलत है?

CM केजरीवाल पर भी कटाक्ष
गृह मंत्री अनिल विज ने AAP के साथ ही CM केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'महा घोटालों की बाप पार्टी आप' के नेता अरविंद केजरीवाल बताएं कि आम आदमी पार्टी ने क्या-क्या घोटाले किए हैं? दरअसल, CM अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में कहा था कि शराब घोटाला की जगह अब किसी और घोटाले में आप के नेताओं को केंद्र सरकार गिरफ्तार करवा सकती है. इस पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी खुद ही बता दे कि उन्होंने क्या-क्या घोटाले किए हैं. उसकी लिस्ट वह खुद ही ही दे दे, जिससे जांच एजेंसी का भी टाइम बचेगा और AAP का भी. 

Input- Aman Kapoor