अमित शाह से मिलवाने के नाम पर बिजनेसमैन से ठग लिए 2 करोड़, 100 करोड़ में हुआ था सौदा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1276060

अमित शाह से मिलवाने के नाम पर बिजनेसमैन से ठग लिए 2 करोड़, 100 करोड़ में हुआ था सौदा

कारोबारी ने केंद्र गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर 100 करोड़ रुपये की ठगी को दिया अंजाम. जिसका 2 करोड़ एडवांस दिया गया. मगर इस मामले में अभी तक कोई गिराफ्तारी नहीं हुई है.

अमित शाह से मिलवाने के नाम पर बिजनेसमैन से ठग लिए 2 करोड़, 100 करोड़ में हुआ था सौदा

राजू राज/नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम का इस्तेमाल करके, मुंबई के कारोबारी से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें स्पेशल सेल ने जुलाई की शुरुआत में मुकदमा दर्ज करवाया था. मुंबई के कारोबारी प्रवल चौधरी ने स्पेशल सेल में जो शिकायत दी थी उसमें राहुल शाह, अनीश बंसल और बृजेश रतन नाम के व्यक्तियों पर दो करोड़ की ठगी का आरोप लगाया है.

आरोप है कि गृहमंत्री से मिलवाने के नाम पर पीड़ित को दिल्ली में 99 कुशक रोड पर बुलाने की बात कही गई थी. कारोबारी ने पुलिस को बताया है कि 100 करोड़ रुपये में काम होना था, जिसका 2 करोड़ रुपये एडवांस दिया गया. मगर काम भी नहीं हुआ. इतना ही नहीं इस मामले में अभी तक कोई गिराफ्तारी नहीं हुई है.