Delhi Police :अमित मालवीय ने इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ये हैं आप-दा के गुंडे. अरविंद केजरीवाल अपने विधायक के बेटे की हरकत पर कुछ कहेंगे?.
Trending Photos
Amanatullah Son Misbehaved With Police : गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली के ओखला इलाके में सुरक्षा गश्त के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सत्ता के दुरुपयोग और कानून के पालन पर सवाल खड़े कर दिए. दिल्ली पुलिस ने संशोधित साइलेंसर के साथ मोटरसाइकिल चलाने और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने के मामले में दो युवकों के खिलाफ कार्रवाई की. इस घटना ने राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दे दिया है. इस पूरी घटना को लेकर अमित मालवीय ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये हैं आप-दा के गुंडे. अरविंद केजरीवाल अपने विधायक के बेटे की करतूत पर कुछ बोलेंगे?.
'अब्बू विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे', पुलिस से बोला अमानतुल्लाह खान का बेटा, दिल्ली पुलिस के SHO के साथ की बदतमीजी, आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट बाइक दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली है. मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट को लेकर पुलिस ने टोका.… pic.twitter.com/ME1lEHktF5
— Zee News (@ZeeNews) January 24, 2025
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक ये युवक तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ गलत दिशा में बाइक चला रहे थे और लापरवाही भरे तरीके से गाड़ी को जिगजैग में मोड़ रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की, तो उनमें से एक ने खुद को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया. उसने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसे इसलिए रोका गया क्योंकि वह एक विधायक का बेटा है. युवकों ने न तो अपनी पहचान जाहिर की और न ही ड्राइविंग लाइसेंस या आईडी दिखाने के निर्देशों का पालन किया. इस दौरान, युवक ने अमानतुल्लाह खान को फोन किया और उन्हें पुलिस के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) से बात करने को कहा. हालांकि, पुलिस ने अपने कर्तव्य को निभाते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर चालान जारी किया और बाइक को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की कई धाराओं के तहत इन पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
कानून बनाम सत्ता का प्रभाव
इस घटना ने आम आदमी पार्टी की छवि को राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की आग में झोंक दिया है. भाजपा के आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने इस मुद्दे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये हैं आप-दा के गुंडे. अरविंद केजरीवाल अपने विधायक के बेटे की करतूत पर कुछ बोलेंगे?.
AAP MLA Amanatullah Khan’s son booked. तुझे पता है मेरा बाप कौन है was the response when Police nabbed him… ये हैं आप-दा के गुंडे।
अपने विधायक के बेटे की करतूत पर कुछ बोलेंगे अरविंद केजरीवाल? pic.twitter.com/nQdJPfOXiz
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 24, 2025
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा का सवाल
पुलिस का कहना है कि यह मामला केवल राजनीतिक जुड़ाव तक सीमित नहीं है, बल्कि सड़क सुरक्षा और नागरिकों की जिम्मेदारी का सवाल भी है. संशोधित साइलेंसर न केवल शोर प्रदूषण का कारण बनता है, बल्कि यह सड़क पर अन्य लोगों के लिए खतरा भी है. इस घटना से यह स्पष्ट है कि कानून का पालन हर व्यक्ति पर समान रूप से लागू होना चाहिए, चाहे वह किसी भी पद या परिवार से हो. इस मामले ने यह संदेश दिया है कि सड़क पर सुरक्षा और नियमों का सम्मान किसी भी राजनीतिक या सामाजिक प्रभाव से ऊपर होना चाहिए.
ये भी पढ़िए- Delhi Election 2025 : नड्डा का हमला, कहा- झूठ बोलने में अव्वल है केजरीवाल