अंबाला के होटल और रेस्टोरेंट्स पर लटकी सीलिंग की तलवार, नहीं कर रहे NGT गाइडलाइंस का पालन
Advertisement

अंबाला के होटल और रेस्टोरेंट्स पर लटकी सीलिंग की तलवार, नहीं कर रहे NGT गाइडलाइंस का पालन

हरियाणा के अंबाला के होटलों और रेस्टोरेंट्स पर सीलिंग की तलवार लटक रही है. अंबाला नगर निगम ने NGT गाइडलाइंस का पालन न करने पर नोटिस थमाया है.

 

अंबाला के होटल और रेस्टोरेंट्स पर लटकी सीलिंग की तलवार, नहीं कर रहे NGT गाइडलाइंस का पालन

Ambala Hotels & Restaurants: NGT की गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले होटल और रेस्टोरेंट्स पर अंबाला नगर निगम अब सख्त हो चुका है. ऐसे लगभग 50 होटल और रेस्टोरेंट्स को अंबाला नगर निगम ने नोटिस जारी कर जल्द से जल्द उन सभी नियमों का पालन करने की हिदायत दी है, जो कि होटल और रेस्टोरेंट्स को NGT की गाइडलाइन के मुताबिक करनी होती है. 

नगर निगम सील करेगा होटल 
अंबाला नगर निगम के कमिश्नर की मानें तो अगर होटल रेस्टोरेंट्स दिए गए समय में नियमों का पालन नहीं करेंगे तो निगम ऐसे होटल और रेस्टोरेंट्स को सील करने की कार्रवाई शुरू करेगा.

होटल और रेस्टोरेंट्स को थमाया नोटिस
बता दें कि NGT की गाइडलाइंस का पालन न करने वाले होटल और रेस्टोरेंट्स पर अंबाला में सीलिंग की तलवार लटक गई है. नगर निगम ने अंबाला शहर में ऐसे लगभग 50 होटल और रेस्टोरेंट्स को नोटिस थमा दिया है, जो NGT के नियमों के मुताबिक काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब अंबाला नगर निगम इन होटल और रेस्टोरेंट्स की मनमानी को और सहन करने के मूड में नहीं है. अंबाला नगर निगम के कमिश्नर ने यह साफ चेतावनी दे दी है कि अगर होटल और रेस्टोरेंट्स NGT के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो निगम ऐसे होटल और रेस्टोरेंट्स को जल्द ही सील करने की कार्रवाई शुरू करेगा.

ये भी पढ़ें: हिसार में KVIC खोलेगा प्रोडक्शन यूनिट, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

 

Trending news