Ambala Crime News: महिला ने टोल कर्मी पर किया हमला, जल्दी निकलने के लिए बौखलाई डॉक्टर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1995661

Ambala Crime News: महिला ने टोल कर्मी पर किया हमला, जल्दी निकलने के लिए बौखलाई डॉक्टर

Ambala News: टोल टैक्स पर आए दिन कर्मियों द्वारा किसी वाहन चालक से दो-चार होने का मामला अक्सर देखने में आते हैं. वहीं इस बार एक वाहन चालक द्वारा टोल कर्मी की पिटाई करने का मामला सामने आया है.

 

Ambala Crime News: महिला ने टोल कर्मी पर किया हमला, जल्दी निकलने के लिए बौखलाई डॉक्टर

Ambala News: आए दिन टोल टैक्स कर्मियों द्वारा किसी वाहन चालक से दो-चार होने का मामला अक्सर देखने में आया है, लेकिन इस बार शंभू टोल प्लाजा पर तस्वीरों में दिख रही घटना जरा हटके हैं. इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि शम्भू टोल बैरियर पर ड्यूटी दे रही एक महिला कर्मी पर अचानक आकर एक डॉक्टर ने हमला बोल दिया.

महिला टोल कर्मी शालू ने बताया कि शंभू टोल बैरियर पर दो गाड़िया खड़ी थीं और मशीनरी धीमी होने से खिड़की पर खड़ी गाड़ी का टोल काटने में देरी हो रही थी. ऐसे में मोहतरमा डॉक्टर उससे पहले टोल से निकलना चाह रही थी, जिस पर यह विवाद हो गया. अन्य टोल कर्मियों ने बीच बचाव करके महिला टोल कर्मी को उस डाक्टर से छुड़वाया.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने स्नैचर को किया गिरफ्तार, पलक झपकते ही गले से खींच लेता था गोल्ड चेन और मोबाइल

 

डॉक्टर के इस हमले से महिला टोल कर्मी को चोटे आईं, जिसे बाद में मेडिकल करवाकर हमला करने वाली महिला डॉक्टर की शिकायत पुलिस में दी गई. पीड़िता का कहना है कि उसकी कोई भी गलती नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने माफी मांगी परन्तु हमला करने वाली महिला ने उन्हें धमकी दी और उनका रिजाईन लिखवाया और नौकरी से निकलवाने की बात कही. शालू का कहना है कि जाते वक्त में महिला डॉक्टर उसका आधार कार्ड भी अपने साथ ले गई.

मामले के बाद महिला टोलकर्मी ने अंबाला शहर के थाना सदर में उक्त महिला डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी. शिकायत मिलने के बाद जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जय भगवान ने बताया कि अभी एक पक्ष की शिकायत आई है और इस मामले में उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है, जिसमें उन्होंने कार के नंबर के आधार पर दूसरे पक्ष को भी बुलाया है. जांच के आधार पर दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.