दिल्ली में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते नागरिक ठंड और कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण का भी सामना कर रहे हैं. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण दिल्ली का तापमान गिर गया है.
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक है. लगातार तीसरे दिन एय्कूआइ 400 पार दर्ज किया गया है. इस वजह से सुबह के समय कोहरे के साथ स्मॉग भी देखने को मिल रहा है. यह स्थिति न केवल स्वास्थ्य पर असर डाल रही है, बल्कि सामान्य जीवन को भी प्रभावित कर रही है. नागरिकों को सलाह दी जा रही है कि वे बाहर निकलते समय सावधानी बरतें.
मौसम विभाग ने आज के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर कोहरा छाए रहने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही, 21 और 22 दिसंबर को भी घना कोहरा देखने को मिल सकता है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, 23 दिसंबर को कोहरे की तीव्रता में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है. इस दिन सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रह सकता है. 24 और 25 दिसंबर को भी कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसमें अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच सकता है.
दिल्ली में सर्दी का सितम और बढ़ने लगा है, जिससे ठंड में और इजाफा होगा. नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे गर्म कपड़े पहनें और बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें.
मौसम वैज्ञनियों के अनुसार दिल्ली में बारिश को लेकर कोई बड़ी संभावना तो नहीं है, लेकिन इस दौरान किसी-किसी इलाके में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है. वहीं दिसंबर के आखिरी सप्ताह में दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.