Ambala Crime News: 4 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, 10 तोले सोना और 5 लाख रुपये किए पार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2006947

Ambala Crime News: 4 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, 10 तोले सोना और 5 लाख रुपये किए पार

Ambala Crime News: हरियाणा के अंबाला में एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. उसकी सास ने बताया कि वह अपने साथ 10 तोले सोना, 5 तोले चांदी के जेवर के अलावा 5 लाख रुपये कैश भी लेकर फरार हो गई.

 

Ambala Crime News: 4 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, 10 तोले सोना और 5 लाख रुपये किए पार

Ambala Crime News: हरियाणा के अंबाला में एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां एक 4 बच्चों की मां अपनी बूढ़ी सास और बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. साथ ही वह अपने साथ घर से 10 तोले सोना, 5 तोले चांदी के जेवर के अलावा 5 लाख रुपये कैश भी लेकर फरार हो गई. 

मामले की जानकारी देते हुए महिला की सास ने बताया कि जाते वक्त कॉल करके सास को बोला कि मैं किसी के साथ जा रही हूं और वापस नहीं लौटूंगी. 75 साल की बुजुर्ग सास ने पुलिस को शिकायत सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: Kurukshetra News: कुरूक्षेत्र के गांव ज्योतिसर में पहुंची विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा

 

75 साल की परमेश्वरी देवी ने बताया कि उसके बेटे जरनैल सिंह की किडनी फेल होने के कारण 2 साल पहले देहांत हुआ था. उसके बाद से घर की देख-रेख उसकी बहू रजनी कर रही थी. रजनी साहा की एक कंपनी में नौकरी करती थी. बहू के पास 17, 15 और 12 साल की 3 बेटी और 10 साल का एक बेटा है. उन्होंने बताया कि उनकी बहू 2 दिसंबर को निकली और अब तक वापस नहीं लौटी.

बुजुर्ग महिला ने बताया कि बेटे की मौत के बाद घर का सारा लेन-देन उसकी बहू के हाथ में था. बहू 2 दिसंबर को किसी के साथ फरार हो गई है. जाते हुए बहू घर से 10 तोले सोना, 5 तोले चांदी और 5 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गई. सास ने बताया कि उन्होंने रज्जूमाजरा में एक प्लाट बेचा था, जिसके 5 लाख रुपये आए थे.

महिला के बारे में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए परिवार के सदस्य पंच सतराम ने बताया कि रजनी साहा में नौकरी करती थी. उसने बताया कि रजनी सिरसगढ़ में अपना मकान बनाना चाहती थी, जिसके लिए उसने रज्जूमाजरा में एक प्लाट को बेचा था. रजनी के मायके वालों ने रजनी की ननद के पास भी कॉल किया था. आरोप लगाया कि रजनी के बारे में उसके माता-पिता को सब पता है. रजनी के सभी मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं. मुलाना थाना पुलिस ने धारा 346 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.