Ambala Accident: स्कूटी सवार सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, डंपर ने बुरी तरह रौंदा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2541729

Ambala Accident: स्कूटी सवार सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, डंपर ने बुरी तरह रौंदा

Ambala Accident News: बताया जा रहा है कि मृतक पारस के पिता ने अपनी बेटी के लिए पुरानी एक्टिवा खरीदी थी और चार दिन पहले उस एक्टिवा को बेच दिया था, लेकिन बच्चे उस एक्टिवा को वापिस ले आए. ये स्कूटी उनके बेटे समेत तीन दोस्तों का काल बन गई.

Ambala Accident: स्कूटी सवार सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत, डंपर ने बुरी तरह रौंदा

Ambala Accident News: सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन सड़क हादसों की वजह से कई लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ता है. ताजा मामला बराडा रजौरी रोड पर मौजगढ़ के पास से सामने आया है. जहां सोमवार को दोपहर में स्कूटी सवार तीन नाबालिग दोस्तों को अनियंत्रित डंपर ने बुरी तरह रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में तीनों मृतकों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक पारस की पहचान तो हादसे के तुरंत बाद हो गई थी, लेकिन दो बच्चों की पहचान करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. 

बराडा रजौरी रोड पर मौजगढ़ के पास स्कूटी सवार तीन नाबालिग दोस्तों को अनियंत्रित डंपर ने बुरी तरह रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में तीनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मृतक पारस के पिता ने अपनी बेटी के लिए पुरानी एक्टिवा खरीदी थी और चार दिन पहले उस एक्टिवा को बेच दिया था, लेकिन बच्चे उस एक्टिवा को वापिस ले आए. ये स्कूटी उनके बेटे समेत तीन दोस्तों का काल बन गई. मृतक पारस के पिता ने बताया कि वे खाना खाने गए थे, तब उनको पड़ोसी ने बताया कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो‌ गया है. इस बारे में जानकारी मिले के तुरंत बाद वह अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी. 

ये भी पढ़ें: मंगोलपुरी में 19 वर्षीय युवक की हत्या, पड़ोस में रहने वाले बदमाशों ने मारी गोली

मुलाना थाना ASI कंवलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मौजगढ़ के पास डंपर से एक्टिवा सवार तीन बच्चों का एक्सीडेंट हो गया. पारस, विक्रांत और मोहित तीनों एक्टिवा पर सवार थे. तीनों के शव को एमएम में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया. 

INPUT: AMAN KAPOOR

Trending news