अंबाला में अवैध रूप से चल रहे 12 होटल सील, संचालकों ने लगाया आरोप स्टे ऑर्डर के बावजूद की गई कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1253400

अंबाला में अवैध रूप से चल रहे 12 होटल सील, संचालकों ने लगाया आरोप स्टे ऑर्डर के बावजूद की गई कार्रवाई

अंबाला छावनी में आज नगर पालिका की टीम ने लाल कुर्ती में स्तिथ लगभग एक दर्जन अवैध होटलों को सील कर दिया. नगर पालिका पहले भी इन होटलों को सभी नियमों को पूरा करने की चेतावनी दे चुका था, लेकिन चेतावनी के बावजूद भी होटल संचालक नियमों को ताक पर रख के होटल चला रहे थे.

अंबाला में अवैध रूप से चल रहे 12 होटल सील, संचालकों ने लगाया आरोप स्टे ऑर्डर के बावजूद की गई कार्रवाई

अमन कपूर/अंबाला: अंबाला छावनी के लालकुर्ती बाजार में होटल व्यवसाय बहुत फलफूल रहा है. एक तरफ अंबाला छावनी का बस अड्डा तो दूसरी तरफ अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन होने की वजह से यहां रहने वाले बाशिंदों ने अपने घरों को होटलों में तब्दील कर लिया है. नियमों को ताक पर रख कर बनाए गए इन होटलों को नगर पालिका पहले भी कई बार नोटिस दे चुकी है, लेकिन इन होटल संचालकों ने नोटिस की कभी परवाह नहीं की. आज नगर पालिका की टीम दल बल के साथ लाल कुर्ती बाजार पहुंची और एक दर्जन होटलों को सील कर दिया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के विधायकों की सुरक्षा में 4-5 अतिरिक्त कर्मचारी किए जाएंगे तैनात

इस दौरान होटल संचालकों ने नगर पालिका के कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि होटल वालों ने सभी दस्तावेज नगर पालिका को दे रखे हैं, लेकिन नगर पालिका इसे पूरा नहीं कर रही है. वहीं होटल संचालकों ने आरोप लगाया कि उनके पास नोटिस 208 ए का है, सीलिंग का नहीं. होटल संचालकों की मानें तो सब के पास स्टे ऑर्डर है, लेकिन फिर भी उनका होटल सील कर दिया.

छावनी की लाल कुर्ती में होटल सील करने पहुंची नगर पालिका की टीम पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची थी. ताकि सीलिंग के काम में किसी भी तरह की कोई रुकावट न आ सके. नगर पालिका की टीम ने लगभग एक दर्जन होटलों को सील किया और फिर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इनको पहले नोटिस दिया गया था कि वह अपने दस्तावेज दिखाएं, जिन्होंने दस्तावेज दिखा दिए उन्हें देख लिया गया है. जिनके नियम और शर्तें पूरी नहीं हैं उन्हें सील कर दिया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news