Neeraj Chopra Wedding: भारत के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने हाल ही में अपनी जीवन के एक अध्याय की शुरुआत की है. जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने शादी कर एक नए रिश्ते के बंधन में बंध गए हैं. रविवार देर रात हरियाणा के पानीपत के स्टार नीरज ने अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
Neeraj Chopra Wedding: भारत के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने शादी की तीन फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं. अपने फैंस को ये खुशखबरी दी.
Neeraj Chopra Wife Name: इन तस्वीरों में नीरज की पत्नी, मां और शादी का मंडप दिखाई दे रहा है. बता दें कि नीरज चोपड़ा की पत्नी का नाम हीमानी है.
Neeraj Chopra Wedding Photo: नीरज ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर करते समय लिखा कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.
Who is Neeraj Chopra's Wife: नीरज की पत्नी हिमानी कौन हैं और वह क्या करती हैं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस बारे में खिलाड़ी ने कोई खुलासा नहीं किया है. साथ ही अभी यह भी साफ नहीं है कि दोनों का रिश्ता पुराना है या फिर नीरज ने अपने परिवार की पसंज से यह शादी की.
Neeraj Chopra News: बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पिछले साल सितंबर में पेरिस ओलिंपिक में जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था और 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच चुके हैं.