ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर जुबैर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस पर लगा ये बड़ा आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1235342

ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर जुबैर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस पर लगा ये बड़ा आरोप

2020 में दर्ज एक मामले में जुबैर ने हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से छूट की याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें राहत प्रदान कर दी थी. 

ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर जुबैर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस पर लगा ये बड़ा आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार कर लिया. विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में जुबैर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: तुस्याना गांव में जमीन घोटाले की जांच तेज, तफ्तीश के लिए दोबारा पहुंची एसआईटी की टीम

पुलिस ने बताया जुबैर के एक ट्वीट पर यह मामला दर्ज किया गया है. उन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुबैर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जुबैर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी. ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने अपने सहयोगी की गिरफ्तारी पर ट्वीट किया-  जुबैर को आज स्पेशल सेल ने 2020 के एक मामले में जांच के लिए बुलाया था, जिसके लिए उन्हें पहले से ही हाईकोर्ट से गिरफ्तारी से सुरक्षा प्राप्त थी. आज शाम 6 बजे हमें बताया गया कि उन्हें किसी अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसके लिए कोई नोटिस नहीं दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे बार-बार कहमे के बावजूद पुलिस FIR की कॉपी नहीं दे रही हैं.

WATCH LIVE TV