Delhi News: दिल्ली के अलीपुर में आज सुबह लगी दो फैक्ट्रियों में आग के मामले में दिल्ली की मंत्री अतिशी ने कहा मैने जिला मजिस्ट्रेट से बात की और घटना का कारण पता लगाने के निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
Delhi Fire News: जहां एक तरफ लोग होली का जश्न मनाने में मशगूल हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में दो फैक्ट्रियों में आग लगने का मामला सामने आया है. आज सुबह दिल्ली के अलीपुर के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. वहीं सूचना मिलने पर दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग इतना भीषण था की इसका धुआं दूर से भी देखा जा सकता था. वैसे आग किस कारण से लगी है इसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है और न ही किसी के घायल होने की कोई सूचना मिली है. वहीं इस मामले में AAP की मंत्री मंत्री आतिशी ने भी अपने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने इस घटना का कारण पता लगाने के निर्देश दिए हैं.
AAP नेता कैलाश गहलोत ने एक्स पर किया पोस्ट
बता दें कि एक आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत ने अपने 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि दिल्ली के अलिपुर में आग लगी दोनों फैक्ट्रियों में से एक गोदाम में तेल का भंडारण है तो दूसरे में फ्रिज है. आग लगने के बाद से अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है. वहां के आस-पास रहने वाले लोगों को घटना स्थल से दूर रहने की सलाह दी गई है. वहीं यहां की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- असीम गोयल की विपक्ष को नसीहत, कहा- चुनाव को अच्छे से लड़े, इसे गंदे स्तर पर न ले जाएं
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने किया ट्वीट
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक्स पर ट्वीट किया कि मैंने जिला मजिस्ट्रेट से बात की और घटना का कारण पता लगाने के निर्देश दिए है. अग्निशमन विभाग पूरी लगन से काम कर रहा है. मैंने जिला प्रशासन को ऐसी सभी इमारतों का सर्वेक्षण करने का भी निर्देश दिया है. जहां कारखाने स्थित हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी भी कमी के कारण भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो.