Delhi Pollution: दिल्ली में वायु गणवत्ता बहुत खराब, लोगों को हो रही परेशानी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2535931

Delhi Pollution: दिल्ली में वायु गणवत्ता बहुत खराब, लोगों को हो रही परेशानी

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही, क्योंकि शुक्रवार को सुबह 7 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार AQI 332 दर्ज किया गया था.

Delhi Pollution: दिल्ली में वायु गणवत्ता बहुत खराब, लोगों को हो रही परेशानी

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही, क्योंकि शुक्रवार को सुबह 7 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार AQI 332 दर्ज किया गया था. CPCB के अनुसार सुबह 7 बजे राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों जैसे आनंद विहार में AQI 393, अशोक विहार में 356, IGI एयरपोर्ट रोड पर 322 और जहांगारपुरी में 381 दर्ज किया गया.

शहर में हालात खराब हो गए हैं, निवासियों ने सांस लेने में समस्या, आंखों में जलन और त्वचा संबंधी समस्याओं जैसी कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की शिकायत की है. एक निवासी ने कहा, इस समस्या को चलते हुए कई दिन हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से यह और खराब हो गई है. इसके कारण श्रमिक बहुत पीड़ित हैं. सरकार कोई कदम उठाने में विफल रही है. हम प्रदूषण से छुटकारा पाना चाहते हैं. एक अन्य व्यक्ति ने कम दृश्यता की शिकायत की और कहा कि राजधानी शहर में रहना मुश्किल हो रहा है. निवासी ने शिकायत की, हमारी आंखें जल रही हैं. हर बीतते दिन के साथ सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. प्रदूषण बहुत बढ़ गया है। मुश्किल से कोई दृश्यता है. हर बीतते दिन के साथ यहां रहना मुश्किल होता जा रहा है. कालिंदी कुंज, इंडिया गेट, अक्षरधाम मंदिर और इटो रोड से ली गई तस्वीरों में पूरे इलाके में धुंध की मोटी परत दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ेंदिल्ली-NCR में चलेंगी ठंडी हवा, मौसम क्रेंद के अनुसार आज से सकती है ठंड

कल भी AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में था. इस बीच, आगरा में, ताजमहल पर कोहरे की मोटी परत छा गई, क्योंकि AQI 128 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. प्रतिष्ठित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल को देखने आए निवासियों ने शिकायत की कि स्मारक "बमुश्किल दिखाई दे रहा था. केरल की एक फोटोग्राफर ने कहा कि मैं यहां ताजमहल देखने आई थी, लेकिन यहां मुश्किल से ही कोई दृश्यता है. दिसंबर अभी शुरू भी नहीं हुआ है और हालात पहले ही बहुत खराब हो चुके हैं. 0-50 के बीच का AQI अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर माना जाता है.

Trending news