Adampur By Election: दुष्यंत चौटाला ने किया इस प्रत्याशी की जीत का ऐलान, वजह भी बताई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1410318

Adampur By Election: दुष्यंत चौटाला ने किया इस प्रत्याशी की जीत का ऐलान, वजह भी बताई

हरियाणा में आदमपुर उपचुनाव के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने भाजपा-जजपा गठबंधन के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की रिकॉर्ड तोड़ जीत का ऐलान किया है.

Adampur By Election: दुष्यंत चौटाला ने किया इस प्रत्याशी की जीत का ऐलान, वजह भी बताई

विजय कुमार/सिरसा: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने दावा किया है कि आदमपुर उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे. उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में आज जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीटिंग कर फैसला करेंगे कि आदमपुर उपचुनाव में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कब प्रचार करेगा और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई जाएगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में फिलहाल दो तरह के चुनाव चल रहे हैं. जिला परिषद और आदमपुर उपचुनाव के चुनाव में लोकल स्तर पर चुनाव के समीकरण रोजाना बदल रहे हैं. आज दोनों चुनावों में किसी नतीजे पर पहुंचना बहुत जल्दी होगा, लेकिन उन्होंने दावा किया है कि आदमपुर उपचुनाव में गठबंधन उम्मीदवार भव्य बिश्नोई की जीत होगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज अपने पर सिरसा निवास पर लोगों की दिवाली की बधाई दे रहे थे. इस मौके पर जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, राज्य मंत्री अनूप धानक भी मौजूद थे. 

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 7वें दिन भी जारी, शहर-शहर कचरे का पहाड़

सिरसा आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी तक आदमपुर उपचुनाव में जेजेपी पार्टी नेताओं की ओर से प्रचार का शेड्यूल तय नहीं हुआ है. इस सिलसिले में मंगलवार को ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. उनके निर्देशों के आधार पर ही पूरी पार्टी प्रचार के लिए आदमपुर में जल्द ही जुटेगी. उन्होंने कहा कि जिला परिषद चुनावों में भी गठबंधन विजयी होगा. 

वही भूपिंदर सिंह हुड्डा द्वारा आदमपुर को कांग्रेस का गढ़ कहने के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आदमपुर किसका गढ़ है, इसकी जानकारी तो हुडा को समय ही बताएगा. उन्होंने कहा कि हुड्डा तो ऐलनाबाद और बड़ोदा को भी कांग्रेस का गढ़ मानते थे, लेकिन अपने ही दोनों गढ़ों में कांग्रेस का किला ढह गया था.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गठबंधन के तीन साल बेहतरीन रहे हैं. गठबंधन सरकार ने तीन साल में काफी विकास कार्य करवाए हैं और आगे के 2 सालों में गठबंधन सरकार विकास कार्य तेजी से करवाएगी. 

Video: जली को आग, बुझी को राख...कहते-कहते भिड़ गए BJP-कांग्रेस समर्थक

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस द्वारा चुनाव के संदर्भ में राम रहीम की पैरोल देने पर आपत्ति जताने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राम रहीम का लीगल मैटर है. किसी भी कैदी को एक अवधि के बाद पैरोल लेने का अधिकार है. कैदी को पैरोल मिलना जेल मैनुअल के हिसाब उसका अधिकार है. उन्होंने कहा कि किसी को लगता है कि राम रहीम की पैरोल को लेकर सरकार ने लीगल कदम नहीं उठाया तो सरकार के खिलाफ अपील कर सकते हैं. 

Trending news