AAP Janpratinidhi Sammelan: आम आदमी पार्टी (AAP) के पहले राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में देश के 20 राज्यों से AAP के राज्यसभा सांसद, विधायक, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, चेयरमैन, मेयर, ब्लाक प्रमुख सहित सभी जनप्रतिनिधि शामिल होने पहुंचे हैं. इस सम्मेलन का मुख्य उद्धेश्य 'ऑपेरशन लोटस' पर चर्चा और देशभर में पार्टी का विस्तार करने और उसे मजबूत बनाने की भी रूपरेखा को तैयार करना है. सम्मेलन की अध्यक्षता AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं.
CM केजरीवाल की अध्यक्षता में AAP का पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन आज, हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल
राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में सीएम केजरीवाल का संबोधन
- देश के 20 राज्यों में आम आदमी पार्टी (AAP) के 1446 जनप्रतिनिधि हैं.
- केन्द्र के द्वारा लगातार AAP को झूठे केस में फंसाने का प्रयास किया जा रहा.
- दिल्ली के AAP विधायकों के ऊपर 179 केस दर्ज किए गए है, जिसमें अबतक 135 लोग बाइज्जत बरी हो चुके हैं, महज 34 केस बचे हैं.
- दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली देने वाले सत्येंद्र जैन को पिछले 3 महीने से जेल में रखा है.
- CBI के पास सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई सबूत नहीं.
- 3 सुनवाई में CBI से जज ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ सबूत मांगा तो जज को ही बदल दिया गया.
- सत्येंद्र जैन के घर रेड में कुछ नहीं मिला, तो किसी दूसरे जैन के घर रेड मारकर कह दिया कि सत्येंद्र के सहयोगी के यहां पैसा मिला.
- मनीष सिसोदिया के घर पर रेड में कुछ नहीं मिला.
- अमानतुल्लाह खान के घर पर रेड में कुछ नहीं मिला तो उनके करीबी का नाम लेकर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही.
- पंजाब में MLA को 25 करोड़ देने की कोशिश की, कल से कॉल आ रहे हैं कि अगर बीजेपी में शामिल नहीं हुए तो अमानतुल्लाह जैसा हाल करेंगे.
- बचपन में भगवान कृष्ण का नाम कान्हा था, उन्होंने छोटी सी उम्र में बड़े-बड़े राक्षसों का वध किया, आज AAP भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के राक्षस का वध कर रही.
- AAP की तरह किसी भी सरकार का विकास इतना तेजी से नहीं हुआ.
- AAP 10 साल छोटी बच्ची है, जिसका मुकाबला 100 साल से ज्यादा पुरानी पार्टियों है.
- सारे देश में AAP के बीज फैल गए हैं और 2 राज्यों में ये बीज पेड़ बन गए हैं जो लोगों को अपना फल और छाया दे रहे हैं.
- अगला पेड़ गुजरात में बनेगा.
- बीजेपी ने देशभर में 285 MLA खरीदने के लिए 7-8 हजार करोड़ रुपये खर्च किए.
- अगर 3-4 महीने जेल जाने की तैयारी कर लो तो केन्द्र हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
- हमारे पास कई धमकियों की रिकॉर्डिंग हैं, जारी कर देंगे तो ये कहीं के नहीं रहेंगे.