Bettiah Raj land: बेतिया राज की जमीन पर बिहार सरकार का कब्जा होने के बाद उसे अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद शुरू हो गई है.
Trending Photos
बेतिया: बेतिया राज की सम्पति बिहार सरकार की हो गई है. बेतिया राज की 15538 एकड़ जमीन पर अब सरकार का कब्जा हो गया है. विधानसभा में इस विधेयक पर मुहर भी लग गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना में बताया था कि बेतिया राज की करीब आठ हजार करोड़ की सम्पति अब सरकार की हो गई है. इसमें 143 एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश में है. पश्चिम चम्पारण में बेतिया राज की 9759 एकड़ जमीन है. जिसमें से 6505 एकड़ जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. वहीं पूर्वी चम्पारण में बेतिया राज की 5320 एकड़ जमीन है. जिसमें से 3221 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है.वहीं सिवान गोपालगंज सारण पटना में भी बेतिया राज का जमीन अतिक्रमण हो गया है. यूपी में बेतिया राज की 143 एकड़ जमीन है.
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सह मंत्री ने बताया की इन जमीनों पर मेडिकल कॉलेज विश्वविद्यालय बनाया जायेगा. सरकार अपने हिसाब से इसका उपयोग करेगी. बता दे कि बेतिया राज की सबसे अधिक अधिक जमीन पश्चिम चंपारण बेतिया में है. कुल नौ हजार एकड़ जमीन में से 6 हजार एकड़ जमीन को भू माफियाओं ने अतिक्रमण कर लिया है. बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि जबसे राजस्व पर्षद के अध्यक्ष के के पाठक बने हैं तब से बेतिया राज की जमीन का सर्वे कराया जा रहा है. डीएम ने बताया की राज्य सरकार के तरफ से इन जमीनों के आपत्ति पर सुनवाई के लिए हर जगह एक एडीएम स्तर के अधिकारी की नियुक्ति होगी जो आपत्ति पर 60 दिन के अंदर सुनवाई करेंगे.
90 दिन के अंदर निर्णय सुनाएंगे. जिस पक्ष को निर्णय पर आपत्ति होगी वो तीस दिन के अंदर फिर से समाहर्ता के पास अपील दायर करेंगे. जो 30 दिन में अपना निर्णय देंगे. इस अधिनियम के लागू होने से बेतिया राज की जमीन पर संपूर्ण प्रभार जिला के समाहर्ता पर होगा. उनको यह अधिकार होगा की अतिक्रमणकारियों को नोटिस करेंगे और जमीन को मुक्त कराएंगे. बेतिया डीएम ने बताया कि जमीन का सर्वे चल रहा है. अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी सूची तैयार की जा रही है. पहले बेतिया राज की जमीन का देखभाल ठीक-ठाक ढंग से नहीं हो रहा था अब एक बन जाने से बेतिया राज की जमीन सुरक्षित हो गई है.
बेतिया डीएम ने बताया कि अब उद्योग के भी रास्ते खुल गए है. उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए बिहार सरकार जमीन दे सकती है. जिससे पश्चिम चंपारण में रोजगार के भी अवसर खुल जाएंगे. बता दे की तत्कालीन बेतिया राज के महाराजा हरेन्द्र किशोर सिंह की नावल्द मृत्यु के बाद उनकी पत्नी जानकी कुंवर को अंग्रेजों द्वारा अक्षम घोषित कर एक अप्रैल 1897 से बेतिया राज को प्रतिपाल्य अधिकरण अधिनियम के अधीन कर लिया गया था. बाद में बिहार सरकार द्वारा कोर्ट ऑफ वार्ड्स के तहत जमीन की देखरेख की जा रही थी. अब 2024 में बिहार सरकार ने नया एक्ट लाया है जिसे विधानसभा में पारित करा लिया गया है और अब यह जमीन बिहार सरकार की हो गई है.
बेतिया राज की जमीन पर कुल 11600 अतिक्रमणकारियों की पहचान की गई है. बेतिया अंचल क्षेत्र में बेतिया राज की 240.69 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण है. राजस्व पर्षद के अध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में जिलाधिकारियों को कार्रवाई का दिया निर्देश दिया गया है. जिसमें 8528 के विरुद्ध अतिक्रमण वाद का केस दर्ज किया गया है. बिहार के छः जिलों मे बेतिया राज की 15,538 एकड़ से अधिक जमीन की जमाबंदी रद्द करने का निर्देश मिला है. वहीं यूपी के आठ जिलों मे 143 एकड़ के करीब जमीम है. पूर्वी चंपारण में 2647 अतिक्रमणकारी चिन्हित किए गए है.पूर्वी चंपारण मे 1230 अतिक्रमणकारी को नोटिस भेजा गया. पूर्वी चम्पारण मे 1214 अतिक्रमणकारी के विरुद्ध केस दर्ज हुआ.
बेतिया राज की जमीन (एकड़) में
बेतिया 240.69
नौतन 187.42
मझौलिया 54.02
चनपटिया 34.44
बेरिया 65.58
योगापट्टी 53.68
नरकटियागंज 134.43
लौरिया 17.38
सिकटा 32.02
बगहा एक 76.65
बगहा दो 101.75
भितहा 19.95
मधुबनी 20.62
ठकराहा 0.44
पिपरासी 0.59
रामनगर 0.01
पूर्वी चम्पारण में अंचलवार अतिक्रमण की गई बेतिया राज की जमीन (एकड़ में)
मोतिहारी 136.04
तुरकोलिया 361.31
कोटवा 195.95
सुगोली 143.15
पिपराकोठी 33.52
बंजरिया 26.05
अरेराज 9.4
पहारपुर् 90.90
संग्रामपुर 45.72
हरसिद्धि 247.06
ढाका 39.83
चिरेया 35.47
घोड़ासन 210.05
बनकटवा 66.88
रक्सोल 150.93
रमघड़वा 307.75
आदापुर 13.26
छौडादानव 6.18
चकिया 59.06
केसरिया 254.84
मेहसी 131.23
कल्याणपुर 00
पताही 45.5
तेतरिया 7.04
फेनहरा 00
पकड़ीदल 00
मधुबनी 00
ये भी पढ़ें- Bihar Gang Rape: प्रेमी के साथ घूम रही युवती से गैंगरेप, 4 लड़कों ने किया रेप
बिहार के जिलों में बेतिया राज की जमीन(एकड़ में)
पश्चमी चम्पारण 9758.58
पूर्वी चम्पारण 5320.51
सिवान 7.29
गोपालगंज 35.58
पटना 4.81
सारण 88.41
उत्तर प्रदेश में बेतिया राज की जमीन (एकड़ में)
प्रयागराज 4.54
बस्ती 6.31
अयोध्या 1.86
गोरखपुर 50.92
कुशीनगर 61.16
महाराजगंज 7.53
मिर्जापुर 0.91
वाराणसी 10.31
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!