Motihari Latest News: बिहार पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. मोतिहारी में एक थानाध्यक्ष के शराब मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद जिले के एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.
Trending Photos
Motihari News: शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस का अजब गजब कारनामा देखने को मिला है. हालांकि, प्रथमदृष्टया आरोप गंभीर होने के कारण मोतिहारी एसपी ने मलाही के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. शराबबंदी को सफल बनाने की जिसके कंधे पर जिम्मेवारी है. वही आदमी भेजकर शराब खरीदवा रहे थे. शराब खरीदने गए युवक और थानेदार के बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑडियो मलाही थाना के थानाध्यक्ष का बताया जा रहा है. ZEE मीडिया ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
गुड्डू: गुड्डू बोल रहे है सर
थानाध्यक्ष: हां, बोलो
गुड्डू: बोले है मुशहरी टोला के आगे हरिशंकर यादव नहीं है. वही पर दारू लेना है पैसा हमारे पास कैश नहीं है. दो सौ रुपया.
थानाध्यक्ष: कौन सा अंग्रेजी बेचता है की देशी ?
गुड्डू: वो फ्रूटी
थानाध्यक्ष: फ्रूटी
गुड्डू: हां, 200 रुपया इसी नंबर पर फोन पे कर दीजिए.
थानाध्यक्ष: आकर ले लो हमसे
गुड्डू: इधर आए थे अब फिर वहां से कहां आए ?
थानाध्यक्ष: अरे फोन पे हमनी नहीं ना चलाते है.
गुड्डू: अब आपके पास आए ?
थानाध्यक्ष: आएगा तबे ना लेगा.
गुड्डू: कहां पर है, थाना पर ही है ?
थानाध्यक्ष: यह किसका नंबर है ?
यह भी पढ़ें:नेताजी! हो जाइए तैयार, जनता रहे होशियार! झारखंड चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान
गुड्डू: अब हमारे में रिचार्ज नहीं है किसी किसी का नंबर लेकर साइड में हटकर फोन कर रहे है. अब क्या करें हम.
थानाध्यक्ष: अरे आओ ले लो.
मामले की जानकारी मिलने के बाद मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने मलाही के थानाध्यक्ष विनित कुमार को निलंबित करते हुए अरेराज एसडीपीओ से जांच रिपोर्ट तलब किया है.
रिपोर्ट: प्रिंस सूरज
यह भी पढ़ें:पवन सिंह आखिर किससे मांग रहे 'मेहरी के सुख नाही देबू'? जानिए
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!