DEO Rajnikant: जानकारी के मुताबिक, भ्रष्ट डीइओ के घर से करोड़ों की नकदी के साथ-साथ एक किलोग्राम सोना और 27 किलोग्राम चांदी बरामद हुई है. इतना ही नहीं वह पैसों का गद्दा बनाकर उसी पर सोता था.
Trending Photos
Bettiah DEO Raid: बेतिया में काली कमाई के धनकुबेर यानी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है. उन पर यह कार्रवाई विजिलेंस टीम की छापेमारी के बाद हुई. आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस की टीम ने गुरुवार (23 जनवरी) की सुबह डीईओ के बेतिया स्थित आवास समेत कई अन्य जिलों में उनके ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में डीईओ के आवास से 3 करोड़ रुपये मिले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भ्रष्ट डीइओ के घर से करोड़ों की नकदी के साथ-साथ एक किलोग्राम सोना और 27 किलोग्राम चांदी बरामद हुई है.
इतना ही नहीं डीईओ के पास चार लग्जरी गाड़ियां, कई फ्लैट्स और जमीन के कागजात मिल हैं. समस्तीपुर और दरभंगा से भी डीईओ की अकूत संपत्ति बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक, उसके नाम पर पश्चिम चम्पारण में आधा दर्जन जगहों पर बेशकीमती जमीन रजिस्टर है. इतना ही नहीं वह पैसों का गद्दा बनाकर उसी पर सोता था. हालांकि, आधिकारिक रूप से सटीक आंकड़ा अभी तक जारी नहीं किया गया है. इसको लेकर पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद डॉ संजय जायसवाल ने प्रशासन पर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव अब ऐसे नेताओं को नहीं देंगे टिकट, नए नियम से RJD में मचा हड़कंप
सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दरमियान इसी जिला शिक्षा पदाधिकारी की पत्नी का एक करोड़ रूपया कैश बेतिया मुफस्सिल थाना के सामने पकड़ा गया था. बिना किसी प्रचार के पूरी रकम कहां मैनेज हो गई किसी को पता भी नहीं चला. इसी प्रकार कहीं इस रेड का भी हश्र यही नहीं हो इसके लिए बिहार सरकार को विशेष मॉनिटरिंग करनी चाहिए. अभी भी किसी को पता नहीं है कि बाकी 6 स्थान पर विजिलेंस ने कितनी रकम पकड़ी या बेतिया में गिनती सही में कितनी हुई?
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!