Mahila Naga Sadhu: 12 साल तक ब्रह्मचर्य और 17 शृंगार, इतनी कठोर साधना के बाद महिलाएं बनती हैं नागा साधु

Dec 05, 2024

नागा साधु

ज्यादातर लोग सोचते है कि नागा साधु केवल पुरुष ही होते है लेकिन आप गलत है. महिलाएं भी नागा साधु बनती है.

महिला नागा साधु

हालांकि महिलाओं के लिए नागा साधु बनने की प्रक्रिया काफी मुश्किल होती है और यह एक लंबी और कठोर साधना होती है.

सांसारिक जीवन का त्याग

महिला को नागा साधु बनने के लिए सांसारिक जीवन को त्याग कर आध्यात्मिक की राह पर चलता होता है. अखाड़ों की संख्या में बड़ी संख्या में महिला नागा साधु मौजूद हैं.

कैसे बनती है?

आइए आज हम आपको बताते है कि एक महिला नागा साधु कैसे बनती है.

सन्यास जीवन

दरअसल, जो महिलाएं नागा साधु बनना चाहती है. उन्हें भी पुरुषों की तरह ही 12 सालों तक ब्रह्मचर्य और सन्यास जीवन का पालन करना पड़ता है.

परिवार का पिंडदान

इसके लिए महिलाओं को अपना सांसारिक जीवन त्यागना पड़ता है और सब मोह माया को छोड़कर पिंडदान करना होता है.

17 श्रृंगार

इसके बाद उन्हें कड़ी तपस्या करनी पड़ती है और पुरुषों की तरह 17 श्रृंगार करना होता है.

इस नाम से पुकारते

अंत में जब महिला नागा साधु बनने के लिए तपस्या पूरी हो जाती है तो उन्हें 'मां' के नाम से पुकारा जाता है.

बिना सिला कपड़ा पहनना जरूरी

हालांकि महिला नागा साधु को पुरुषों की तरह केवल लंगोट नहीं बल्कि एक लंबा बिना सिला हुआ कपड़ा पहनना होता है.

महिला नागा साधु

महिलाएं नागा साधु पुरुषों की तरह बिना कपड़ों के नहीं घूम सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story