Patna Purnia Greenfield Expressway: 250 नहीं, अब इतने किलोमीटर का होगा पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, जानें कितने पुल और ROB बनेंगे

Sunil MIshra
Dec 04, 2024

Patna Purnea Expressway Length

पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे की लंबाई पहले से तय 250 किलोमीटर की तुलना में 32 किलोमीटर और बढ़ गई है.

Development of Bihar

पटना पूर्णिया एक्स्प्रेसवे जिस एरिया से गुजरेगा, वहां की दशा और दिशा बदलकर रख देगा और विकास की नई कहानी ​लिखेगा.

Easy Journey

पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे बनने से 300 किलोमीटर की जो दूरी 7 से 8 घंटे में तय होती थी, वो केवल 3 घंटे में पूरी हो सकेगी.

Modi Government Project

पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 12,600 रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इसका निर्माण एनएचएआई करा रहा है.

Village List

अभी यह तय नहीं हो पाया है कि पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे कौन कौन गांवों से गुजारा जाएगा. जल्द ही यह लिस्ट भी सार्वजनिक हो जाएगी.

Patna To Purnea

पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पटना और पूर्णिया के बीच सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा से होकर निकलेगा.

NHAI

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई के सूत्रों के अनुसार, एक्सप्रेसवे पटना के दिघवारा से पूर्णिया के डगरवा तक बनेगा.

Rail Overbridge

पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस में 17 बड़े पुल और 11 रेल ओवरब्रिज यानी आरओबी भी बनाए जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story