Bihar Book Fair 2024: जानिए इस बार पटना पुस्तक मेला कब से होगा शुरू, क्या होगा खास!

Kajol Gupta
Dec 04, 2024

पुस्तक मेला

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में इस साल भी सेंटर फॉर लीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) की ओर से पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है.

इस दिन होगा शुरू

यह पुस्तक मेला छह दिसंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक लगेगा.

थीम

इस बार की थीम 'पेड़, पानी, जिंदगी, पर्यावरण बदलो अभी' रखा गया है.

किसको समर्पित

इस बार पटना पुस्तक मेला भारत की लोकप्रिय गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित चर्चित लेखिका उषा किरण खान को समर्पित किया गया है.

उद्घाटन

इस पुस्तक मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि होंगे.

तैयार

40 वर्षों से लगने वाले पटना पुस्तक मेले के लिए गांधी मैदान सजधज कर तैयार है.

पुस्तक मेला

इस बार पटना पुस्तक मेला अपनी पुरानी जगह पर गेट नंबर पांच की और लगेगा.

कैसे होगा प्रवेश

छह और 10 नंबर गेट की ओर से भी पुस्तक प्रेमी गांधी मैदान में प्रवेश कर सकते हैं.

टिकट

इस बार पटना पुस्तक मेला में तीन गेट से प्रवेश करने की सुविधा रहेगी. तीनों गेट पर टिकट काउंटर भी होगा. (इनपुट-आईएएनएस)

VIEW ALL

Read Next Story