Winter Care Tips: सर्दियों में हाथों को नर्म और मुलायम रखने के लिए अपनाएं ये उपाय
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 04, 2024
ड्राई त्वचा
सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, इसके साथ ही त्वचा और हाथों का ड्राई होने भी शुरू हो गया है.
ड्राई हाथ
सर्दियों में त्वचा और हाथों के ड्राई होने वाली समस्या ज्यादातर महिलाओं में होती है, जिससे वो काफी परेशान भी रहती हैं.
नर्म और मुलायम हाथ
अगर आप भी इसी तरह की समस्या से जूझ रही हैं, तो यह जानकारी आपके लिए हैं. चलिए हम आपको सर्दियों में हाथों को नर्म और मुलायम कैसे रखें, इसके बारे में बताते हैं.
मॉइस्चराइजर
सर्दियों में हाथों को नर्म और मुलायम रखने के लिए दिन में कई बार हाथों पर मॉइस्चराइजर लगाएं.
मॉइस्चराइजिंग क्रीम
रात में सोने से पहले हाथों में अच्छे से मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगाकर सोएं.
दस्ताने
सर्दियों में जब भी घर से बाहर जाएं, हाथों में सूती या ऊनी दस्ताने पहनें.
दस्ताना
बर्तन धोते समय या घर की सफाई करते समय हाथों में रबर के दस्ताने का इस्तेमाल करें.
गर्म पानी
सर्दियों में हाथों को गर्म पानी से न धोएं, इससे त्वचा रूखी हो सकती है.
स्क्रब करना
हफ्ते में एक बार हल्के स्क्रब से हाथों की सफाई जरूर से करें, इसके बाद हाथों में मॉइस्चराइजर लगाएं.
भरपूर पानी पीना
सर्दियों में भी भरपूर पानी पिएं, जिससे स्किन अंदर से हेल्दी और हाइड्रेटेड रहें.
हाथ गीला करना
सर्दियों में हाथों को कम से कम गीला करने से बचें, इससे आपका हाथ नर्म और मुलायम बना रहेगा.
हाथों को धोना
बहुत लोगों की आदत होती है, घर का काम करते समय बार-बार हाथों को धोना, ऐसा करने से खुद को रोकें.
नारियल का तेल
सर्दी में हाथों को नर्म और मुलायम बनाने के लिए हाथों पर नारियल का तेल, जैतून का तेल या एलोवेरा जेल लगाएं.